Photo: Instagram/ manishmalhotra05/juliachafe
06 Dec 2025
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार अपनी लग्जरी से भरी लाइफस्टाइल के लिए पहचाना जाता है.
Photo: Yogen Shah
नीता अंबानी से लेकर उनकी बहु श्लोका अंबानी और बेटी ईशा अंबानी तक के पास बेशकीमती गहने हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
Photo: Instagram
अंबानी परिवार की महिलाओं के साथ ही इसके पुरुषों के पास भी कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
Photo: YogenShah
अनंत अंबानी कुछ समय पहले सुर्खियों में रहे थे. दरअसल, अनंत को अपनी शादी से पहले रखे गई गरबा नाइट में कुछ खास पहने देखा गया.
Photo: Instagram/@juliachafe
अनंत ने अपनी गरबा नाइट के लिए लाल रंग की जैकेट के साथ कुर्ता-पायजामा पहना था. इसमें वह गरबा नाइट को एंजॉय करने के लिए बिल्कुल तैयार लग रहे थे.
Photo: Instagram/@juliachafe
हालांकि, जिन चीजों ने उनकी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया वह उनकी जैकेट पर लगे बटन थे, जो हीरे और पन्ने से बनाए गए हैं.
Photo: Instagram/@juliachafe
उनके इस लुक को और ज्यादा रॉयल बनाने का काम अनंत के पन्ने के ब्रोच ने किया. यह अबतक का सबसे बड़ा पन्ने से बड़ा ब्रोच था.
Photo: Instagram/@juliachafe
अनंत का ये पन्ने से जड़ा ब्रोच देखकर सभी को उनकी मां नीता अंबानी के पन्ने के लंबे हार की याद गई, जिसे देखकर सब दिल हार गए थे.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
रिपोर्ट्स की मानें तो नीता के इस हार की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है. यह उन्होंने 3 साल पहले अपनी बेटी ईशा की शादी में खरीदा था.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
नीता के बाद अब अनंत अंबानी का यह बेहद बड़ा ब्रोच देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. सभी का मानना है कि वह इसे पन्ना ब्रोच के साथ मां नीता को कॉम्पिटिशन दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
इसके साथ ही अनंत का एक और ब्रोच वायरल हो रहा है, जो उन्होंने जामनगर में हुए अपने प्री-वेडिंग फंक्शंस में पहना था.
Photo: Instagram
अनंत ने जामनगर में हुए फंक्शंस के दौरान लोरेन श्वार्ट्ज द्वारा डिजाइन किया गया शेर के आकार का एक ब्रोच पहना था, जिसमें 50 कैरेट का एक बहुत बड़ा हीरा जड़ा हुआ था।
Photo: Instagram
इसके साथ ही पूरे शेर पर पीले रंग के छोटे-छोटे हीरे लगे थे, जो इसे और भी ज्यादा रॉयल बना रहा था.
Photo: Instagram