05 Sep 2025
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी 'लालबागचा राजा' के दर्शन पहुंचे थे. दोनों ने वहां पर विराजमान गणपति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बाद अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहुरानी राधिका मर्चेंट भी 'लालबागचा राजा' का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
दोनों के साथ राधिका के माता-पिता शैला मर्चेंट और विरेन मर्चेंट भी बाप्पा के दर पर पहुंचे थे. अनंत-राधिका के दर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
वीडियो में अनंत और राधिका को हाथ थामकर 'लालबागचा राजा' का दर्शन करने के लिए जाते हुए देखा जा रहा है. इसके साथ ही दोनों ने एक साथ बाप्पा के चरणों में सिर भी झुकाया.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
इस दौरान अंबानी परिवार की छोटी बहू ने स्टाइल छोड़ पारंपरिक अंदाज में बाप्पा के दर्शन किए. देसी रूप अपनाने के लिए राधिका ने ऑरेंज कलर का कुर्ता सेट पहना.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
राधिका का कुर्ता सेट शाइनी फ्रैब्रिक का था, जिसमें ऑरेंज कलर का लंबा कुर्ता था. उनके कुर्ते की नेकलाइन पर बारीक-बारीक गोल्डन कढ़ाई की गई थी.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
कुर्ते की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उसकी स्लीव्स को भी गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया था. इसके साथ ही इसके एंड्स पर पतला गोल्डन बॉर्डर था, जो इसे रॉयल टच दे रहा था.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
राधिका ने अपने कुर्ते को मैचिंग पैंट-प्लाजो और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. ये उनके लुक को और ज्यादा निखार रहा था.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, हाथों में कड़े और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja
अनंत की बात करें तो उन्होंने नेवी ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी. राधिका की तरह अनंत का ऑउटफिट भी बिल्कुल सिंपल था. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे.
Photo: YouTube/lalbaugcharaja