09 Dec 2025
Photo: Instagram/@Indiatoday
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे और वनतारा वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सेंटर की शुरुआत करने वाले अनंत अंबानी को जानवरों की भलाई के लिए किए गए कामों के लिए बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है.
Photo: Yogen Shah
अनंत को ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर दिया गया है. ये अवॉर्ड दुनिया में उन लोगों को दिया जाता है जो पशु संरक्षण के लिए खास काम करते हैं.
Photo: Instagram/@indiatoday
इस अवॉर्ड इवेंट में अनंत अपनी पत्नी राधिका अंबानी के साथ पहुंचे थे. जब उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो राधिका अपने पति को दूर बैठी प्यार से निहार रही थीं.
Photo: PTI
विदेश में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में अनंत और राधिका दोनों ने भारतीय ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना चुना. जहां अनंत को कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहने देखा गया, वहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू बेहद सिंपल सूट में दिखीं.
Photo: Yogen Shah
राधिका ने इवेंट के लिए बहुत ही सिंपल ऑफ-वाइट कलर की खूबसूरत कुर्ती पहनी हुई है, जिस पर छोटे-छोटे लाल फूलों की कढ़ाई की गई है. उनकी ये कुर्ती बेशक सिंपल हो, लेकिन उन्हें एलिगेंट लुक दे रही है.
Photo: Instagram/@indiatoday
उन्होंने कुर्ती के साथ रेड टोन का फ्लोई प्लाजो कैरी किया, जो उन्हें कंफर्टेबल लुक दे रहा है. राधिका के इस लुक का सबसे आकर्षक हिस्सा मरून-ब्राउन टोन पैटर्न्ड शॉल था. इस शॉल पर ट्रेडिशनल डिजाइन बना था.
Photo: Instagram/@indiatoday
अपने कुर्ती लुक के साथ राधिका ने बेज कलर की सैंडल्स पहनी हुई हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने भारी-भरकम जूलरी नहीं पहनी. वह कानों में सिर्फ डायमंड इयररिंग्स पहने दिखीं. उनका मेकअप भी बहुत हल्का था और बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Photo: Instagram/@indiatoday
अनंत अंबानी ने इवेंट के लिए नेवी ब्लू सिल्क-ब्लेंड कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने एक खास नेहरू जैकेट पहनी है. ये जैकेट जानवरों के लिए उनके प्यार को पूरी तरह से दर्शाती है.
Photo: Instagram/@indiatoday
अनंत की मल्टीकलर एम्ब्रॉयडर्ड नेहरू जैकेट को हाथी, मोर, घोड़े और महल जैसे ट्रेडिशनल मोटिफ्स से सजाया गया है, जो इसे रॉयल और इवेंट फ्रेंडली लुक दे रही है.
Photo: Instagram/@indiatoday