17 Nov 2025
Photo: PTI
बड़े-बड़े बिजनेस लीडर्स और मीडिया कैमरों के बीच, एक कॉर्पोरेट इवेंट में ऐसा पल आया जिसे देखकर सबका दिल पिघल गया.
Photo: Instagram/screengrab
7 नवंबर को मुंबई के एनएसई में जब पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग हो रही थी, तब आनंद पीरामल ने साबित कर दिया कि फैमिली का प्यार किसी भी फॉर्मल माहौल से बड़ा होता है.
Photo: Instagram/screengrab
अपनी स्पीच के दौरान वो एक पल के लिए रुके और दिल से बोलने लगे, जिसमें उन्होंने ना केवल अपनी सास नीता अंबानी का जिक्र किया, बल्कि आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की पत्नियों का भी नाम स्टेज से लिया.
Photo: Instagram/YogenShah
आनंद ने श्लोका और राधिका को बहन बुलाया. आनंद ने कहा, 'मैं अपनी बहनों श्लोका और राधिका को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुझे हमेशा सपोर्ट करती आई हैं. यहां आने के लिए बहुत शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'
Photo: Instagram/aajtak
कॉर्पोरेट इवेंट आमतौर पर काफी फॉर्मल होते हैं, लेकिन आनंद की ये भावुक लाइनें पूरे माहौल में प्यार भर गईं. स्टेज से आनंद को अपना नाम लेते सुनकर श्लोका और राधिका ने तालियां बजाईं. राधिका और श्लोका इमोशनल भी दिखीं.
Photo: Instagram/aajtak
राधिका इवेंट में ग्रीन सूट पहन सादगी फ्लॉन्ट करती नजर आईं, वहीं श्लोका को ब्लू इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में खूबसूरत अंदाज में देखा गया.
Photo: Instagram/YogenShah
आनंद की बात करें तो उन्होंने डार्क ब्लू कलर का टू पीस सूट पहना हुआ था. इस सूट में बंद गले वाला कोट था, जिसमें आगे की तरफ बटन लगे थे और पीरामल कंपनी का लोगो भी था.
Photo: Instagram/aajtak
उन्होंने इसके साथ मैचिंग पैंट और पॉइंटेड शूज पहन कर अपने लुक को कंप्लीट किया. पीरामल स्टॉक लिस्टिंग से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/screegrab
वीडियो को देखकर सभी दोनों परिवारों के बीच के प्यार और सम्मान की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram