13 Nov 2025
Video:Instagram@yogenshah_s
अंबानी परिवार के इकलौते दामाद आनंद पीरामल अपने सास-ससुर के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं, जिसकी एक झलक उनके वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रही है.
Photo:Instagram@ambani_update
कुछ दिनों पहले पीरामल फाइनेंस की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टिंग सेरेमनी हुई थी, जिसमें अंबानी और पीरामल फैमिली साथ में नजर आई थी.
Video:Instagram@yogenshah_s
इस इवेंट में स्पीच देते समय आनंद पीरामल ने सास नीता की तारीफ की. आनंद ने अपने इस खास इवेंट में आने के लिए नीता का थैंक्यू भी कहा.
Video:Instagram@yogenshah_s
वीडियो में नीता अपने दामाद की बात सुनकर खुश हो रही हैं और उनकी गोद में ईशा की बेटी अपने पापा को देखकर मस्ती करती दिखाई दे रही है.
Video:Instagram@yogenshah_s
आनंद अपनी सास नीता को मां और मॉम नहीं कहते हैं, बल्कि वो उनको MIL कहकर पुकारते हैं, जो मदर इन लॉ का शॉर्ट फॉर्म है.
Video:Instagram@yogenshah_s
आनंद ने बताया कि उनकी सास पूरी रात सोई नहीं थीं क्योंकि वो इस मीटिंग के लिए काफी नर्वस थीं.
Video:Instagram@yogenshah_s
आनंद कहते हैं कि थैंक्यू MIL आपके इस प्यार और स्नेह के लिए. आनंद की बात सुनकर सब लोग तालियां बजाना शुरू कर देते हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
नीता हमेशा ही अपने दामाद की तारीफ करती नजर आती हैं और आनंद भी अपनी सास के साथ बिल्कुल मां-बेटे का जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
नीता अंबानी सिर्फ अपने बेटी-दामाद को ही नहीं बल्कि उनको बच्चों से भी बहुत प्यार करती हैं. पूरे इवेंट में भी दोनों बच्चे अपनी नानी की गोद में खेलते दिखे, जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे.
Video:Instagram@yogenshah_s