1 Jan 2026
Photo: Instagram@anitadongre
बच्चन परिवार की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. फिल्मों से दूर रहते हुए भी उनका फैशन सेंस, कॉन्फिडेंस और एलिगेंस लोगों का ध्यान खींच लेता है. एक बार फिर उनका देसी-मॉडर्न अंदाज देखते ही बन रहा है.
Photo: Instagram@navyananda
IIM अहमदाबाद में पढ़ाई कर रहीं नव्या अपने स्टाइल स्टेटमेंट से यंग जेनरेशन को इंस्पायर करती हैं. ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों ही लुक में नव्या की खूबसूरती देखते बनती है.
Photo: Instagram@navyananda
नव्या का लेटेस्ट फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शरारा सेट पहना हुआ है. फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे का यह सूट बहुत सुंदर है और बिग बी की नातिन पर अच्छा भी लग रहा है.
Photo: Instagram@anitadongre
अनिता डोंगरे के इस आउटफिट की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है, जिसमें ट्रेडिशन और क्राफ्ट का शानदार मेल दिखता है.
Photo: Instagram@anitadongre
नव्या के शरारा पर हाथ से बनी अजरख ब्लॉक प्रिंट कला का बेहतरीन काम हो रखा है. गुजरात की इस पारंपरिक तकनीक में नेचुरल रंगों और मुश्किल प्रोसेस का इस्तेमाल होता है, जिसे पूरा होने में कई हफ्तों का समय लगता है.
Photo: Instagram@anitadongre
कुर्ते का स्ट्रैप स्लीव्स डिजाइन और शॉर्ट लेंथ लुक को मॉडर्न टच दे रही. वहीं फ्लोरल फैब्रिक पर सीक्वेंस, बीड्स और धागे की बारीक कढ़ाई ने आउटफिट को रॉयल और एलिगेंट बना दिया.
Photo: Instagram@anitadongre
फ्लेयर्ड शरारा नव्या के लुक का हाईलाइट है, सिल्क फैब्रिक से बना यह शरारा चलते वक्त खूबसूरत फ्लो देता है, जिससे नव्या एकदम इवेंट-रेडी और ग्रेसफुल नजर आईं.
Photo: Instagram@anitadongre
मिरर वर्क वाला टू-लेयर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स ने उनके देसी लुक को कंप्लीट किया. लाइट मेकअप, नेचुरल ग्लो और सॉफ्ट कर्ल्स वाला हेयरस्टाइल नव्या की खूबसूरती को और निखार रहा था.
Photo: Instagram@anitadongre
नव्या नंदा का एथनिक और मॉर्डन लुक काफी अच्छा लग रहा है और आप इस लुक को किसी पार्टी में कॉपी कर सकते हैं.
Photo: Instagram@anitadongre