एंटीलिया गरबा नाइट में अंबानी बहुओं का रॉयल नवरात्रि लुक, बेटी ईशा ने भी लहंगा में बिखेरा जादू

25 Sep 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

अंबानी फैमिली ने हर त्योहार की तरह ही नवरात्रि का पर्व भी धूम-धाम से मनाया. उन्होंने एंटीलिया में भव्य गरबा नाइट रखी, जिसमें परंपरा और फैशन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला. 

Photo: Instagram/@YogenShah

रंग-बिरंगी गुजराती सजावट और मां दुर्गा की सुंदर मूर्ति ने माहौल को और खास बना दिया. बाकी परिवार के लोगों की तरह ही अंबानी परिवार की दोनों बहुएं श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अंबानी भी खूबसूरत पारंपरिक कपड़ों में नजर आईं.

Photo: Instagram/@YogenShah

उनके स्टाइलिश लुक इस त्योहार के लिए बेहतरीन फैशन आइडिया दे रहे थे. चलिए जानते हैं तीनों ने क्या पहना.

Photo: Instagram/@YogenShah

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता गुलाबी और हरे रंग के प्रिंट वाले लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उनके लहंगे को कढ़ाई, सुंदर लटकन, चमकदार सीक्वेंस और रंग-बिरंगे प्रिंट से सजाया गया था, जो त्योहारों के लिए बिल्कुल सही लग रहे थे.

Photo: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपने लुक को हीरे के हार और बड़े-बड़े झुमकों के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका अंदाज और भी शाही और ग्लैमरस लग रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

छोटी बहू राधिका की बात करें तो उन्होंने इस खास मौके के लिए गुलाबी और हरे रंग का चटक लहंगा चुना, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@YogenShah

उनका स्कूप-नेक ब्लाउज रंग-बिरंगे सीक्वेंस और नाजुक  कढ़ाई से सजा था, जो उनके लुक को नवरात्रि के त्योहार जैसा चमकदार बना रहा था. उनके कलरफुल लहंगे की स्कर्ट में पैचवर्क डिजाइन और पारंपरिक प्रिंट थे, जो इसे और खास बना रहे थे. 

Photo: Instagram/@YogenShah

कलरफुल मैचिंग लहरिया दुपट्टा राधिका के लुक को पूरा कर रहा था. हीरे के गहनों और हल्के गुलाबी मेकअप के साथ राधिका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

Photo: Instagram/@YogenShah

ईशा अंबानी भी पारंपरिक गुजराती डिजाइन वाले लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उनके लहंगे पर नीले, गुलाबी और नारंगी रंग के गमथी प्रिंट थे, जिन्हें सुनहरे मोतियों और चमकदार सीक्वेंस से सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@YogenShah

लहंगे की स्कर्ट पर मिरर वर्क और चमकदार कढ़ाई की गई थी, जो इसे और खास बना रहे थे. उन्होंने अपने नवरात्रि लुक को गोल्ड के गहनों और सफेद गजरे से सजी सुंदर चोटी के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@YogenShah