Photo: Instagram grab@yogen shah
नवरात्रि के मौके पर अंबानी फैमिली ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया में गरबा कार्यक्रम आयोजन किया.
Photo: Instagram grab@yogen shah
इस मौके पर अंबानी परिवार के सभी सदस्य पारंपरिक गुजराती परिधान में नजर आए.
Photo: Instagram grab@yogen shah
इतना ही नहीं पूरे परिवार, बच्चों और वहां आए मेहमानों ने इस दौरान खूब गरबा खेला.
Photo: Instagram grab@yogen shah
लेकिन इस दौरान हर किसी की निगाहें अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी पर ठहर गईं.
Photo: Instagram grab@yogen shah
राधिका और अनंत इस जश्न में खूब डांडिया खेलते नजर आए.
Photo: Instagram grab@yogen shah
अनंत अंबानी ने गरबा के जश्न के लिए नीले रंग का कुर्ता सेट पहना हुआ था जिसके ऊपर मैचिंक जैकेट थी.
Photo: Instagram grab@yogen shah
वहीं, उनकी पत्नी राधिका ने गुजराती थीम का लहंगा-चोली पहना था. उनकी ड्रेस में गुलाबी और हरे रंग के आकर्षक शेड थे, साथ ही सीक्वेंस वाले ब्लाउज पर सुंदर हाथ की कढ़ाई की गई थी.
Photo: Instagram grab@yogen shah
उनका बहु-रंगी लहरिया दुपट्टा पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था. लहंगे की स्कर्ट में पैचवर्क पैनल, आकर्षक प्रिंट और चमकदार सजावट थी.
Photo: Instagram grab@yogen shah
हरी-गुलाबी डायमंड वाली ज्वेलरी और लाइट मेकअप में राधिका बेहद सुंदर नजर आ रही थीं.
Photo: Instagram grab@yogen shah
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
Photo: Instagram grab@yogen shah