14 Nov 2025
Photo: Instagram@maithilithakur
बिहार विधानसभा चुनाव में सिंगर मैथिली ठाकुर की किस्मत भी दांव पर लगी है, वो दरभंगा के अलीनगर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. फिलहाल वो बढ़त बनाए हुए है. मैथिली की सिंगिंग ही नहीं बल्कि फैंस उनके फैशनसेंस के भी मुरीद हैं.
Photo: Instagram@maithilithakur
मैथिली अक्सर देसी अंदाज में नजर आती हैं और उनके साड़ी लुक्स के तो लोग दीवाने हैं. चुनाव प्रचार हो या सिंगिंग प्रोग्राम, वो हमेशा ही साड़ी पहने दिखाई देती हैं.
Photo: Instagram@maithilithakur
मैथिली के ऊपर टिशू सिल्क की यह पिंक कलर की साड़ी खूब जंच रही है, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी कैरी की है.
Photo: Instagram@maithilithakur
मैथिली अक्सर कॉटन की साड़ियां पहनती हैं और वो इस ऑरेंज कंट्रास्ट बॉर्डर वाली नेवी ब्लू कॉटन सिल्क माहेश्वरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram@maithilithakur
गुलाबी और नीले रंग के ब्लॉक-प्रिंटेड एनिमल मोटिफ वाली साड़ी में मैथिली बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने हाथों में चूड़ियां और कानों में झुमकों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram@maithilithakur
हाथ की कढ़ाई वाली गुजराती बांधनी साड़ी पहने सिंगर बिल्कुल गुजराती लड़की लग रही हैं, गुलाबी-पिंक कलर की साड़ी उन पर काफी खिल भी रही है.
Photo: Instagram@maithilithakur
गोल्डन टिशू साड़ी के साथ कंट्रास्ट लाल ब्लाउज में तो मैथिली बिल्कुल रानी लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन जूलरी से अपने लुक में चार चांद लगाए हैं.
Photo: Instagram@maithilithakur
पीली रंग की बनारसी सिल्क स्टाइल साड़ी भी बहुत सुंदर है. इसका ब्लाउज भी मैचिंग है. इसके साथ उन्होंने जूलरी और चूड़ियां पहन रखी हैं.
Photo: Instagram@maithilithakur
मैथिली गुलाबी रंग की साड़ियां काफी पहनती हैं, लेकिन यह राजस्थानी स्टाइल रानी पिंक साड़ी में तो कमाल लग रही हैं. जो बाईसा हाउस ऑफ जयपुर से है.
Photo: Instagram@maithilithakur