27 Dec 2025
Photo: Instagram@alekhaadvanijain/aliaabhatt
बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट ने इस साल का क्रिसमस अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बेहद खास अंदाज में मनाया. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram@aliaabhatt
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में आलिया, रणबीर कपूर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मस्ती भरे पल बिताती नजर आ रही हैं. कपूर खानदान की फैमिली बॉन्डिंग फैंस को बहुत पसंद भी आ रही है.
Photo: Instagram@alekhaadvanijain
इस खास मौके पर कपूर परिवार की लाडली बहु आलिया भट्ट ने अपने फैशन चॉइस से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
Photo: Instagram@therealkarismakapoor
कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी हमेशा स्पेशल होती है, जिसमें आलिया ने समर अवे ब्रैंड की खूबसूरत 'अवीरा ड्रेस' पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं.
Photo: Instagram@alekhaadvanijain
कपूर खानदान की बहू ने क्रिसमस पार्टी के लिए बेहद किफायती ड्रेस चुनी है, जिसकी कीमत करीब 8,720 रुपये है, लेकिन इस सिंपल और स्टाइलिश आउटफिट में भी वह बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram@therealkarismakapoor
आलिया के लुक को यह डीप वी-नेक मिनी ड्रेस बेहद एलिगेंट बना रही है, जिसके बॉर्डर पर लगी ग्रीन ग्लिटर लेस इसे क्रिसमस वाइब देती है और इस सिंपल ड्रेस को स्टाइलिश और फैशनेबल बना रही है.
Photo: Instagram@bollywoodwomencloset
आलिया ने अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए गूची का क्लासिक ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया है, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच करता नजर आ रहा है.
Photo: Instagram@bollywoodwomencloset
मिनी GG मार्मोंट डबल जिप कैमरा बैग डायगोनल क्विल्टेड लेदर से बना हुआ है और इसकी कीमत करीबन 48 हजार 200 रुपये बताई जा रही है, जो इस स्टाइलिश एक्सेसरी को और भी खास बनाती है.
Photo: Instagram@bollywoodwomencloset
फोटो में आलिया खिलखिलाकर मुस्कुराती हुई दिख रही हैं, जिससे उनका यह लुक और भी अट्रैक्टिव लग रहा है. फोटो में एक्ट्रेस के साथ में रणबीर कपूर और उनके कजिन आदर उनकी वाइफ आलेखा और बुआ रीमा जैन हैं.
Photo: Instagram@alekhaadvanijain