05 Dec 2025
Photo: Instagram/@aliabhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने नवंबर में अपने नए घर में गृहप्रवेश किया था. इस मौके पर उन्होंने घर पर एक खास पूजा रखी थी.
Photo: Instagram/@aliabhatt
यूं तो तब इस पूजा की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी, लेकिन अब आलिया ने खुद गृहप्रवेश पूजा की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram/@aliabhatt
इन तस्वीरों में आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस की सास नीतू कपूर नजर आ रहे हैं. सभी ने ट्रेडिशनल देसी कपड़े पहने हुए हैं.
Photo: Instagram/@aliabhatt
जहां आलिया साड़ी में खूबसूरत लगीं, वहीं रणबीर कपूर को वाइट कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया. नीतू कपूर ने सूट पहना हुआ था.
Photo: Instagram/@aliabhatt
हमेशा की तरह इस खास मौके के लिए भी आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी. एक्ट्रेस तस्वीरों में पिंक कलर की टिशू साड़ी पहने दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@aliabhatt
इस साड़ी का कपड़ा बेहद फ्लोई है, जो इसे एक्ट्रेस के लिए कैरी करना आसान बना रहा है. साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने का काम इस पर दिया गया गोल्डन बॉर्डर कर रहा था.
Photo: Instagram/@aliabhatt
एक्ट्रेस ने साड़ी को हाफ स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसका डीप नेक डिजाइन उनके लुक में ग्लैम जोड़ रहा था.
Photo: Instagram/@aliabhatt
आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए टेंपल जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स और हाथों में चौड़े-चौड़े कड़े और अंगूठी पहनीं.
Photo: Instagram/@aliabhatt
एक तस्वीर में आलिया अपनी सास नीतू कपूर को गले लगाती दिख रही हैं, वहीं एक तस्वीर में वह रणबीर के साथ पूजा करती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@aliabhatt