राहा के जन्मदिन पर 'पिंक डॉल' बनीं आलिया भट्ट, बेटी को गोद में लिए आईं नजर, PHOTOS

05 Dec 2025

Photo: Instagram/@aliabhatt

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा पिछले महीने 6 नवंबर 2025 को 3 साल की हुई थी.

Photo: Instagram/@aliabhatt

इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए रणबीर और आलिया ने ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसकी तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Photo: Instagram/@aliabhatt

राहा के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की थीम पिंक थी और उनकी मां आलिया ने इसे फॉलो करते हुए बेहद खूबसूरत पिंक फ्रॉक पहना था.

Photo: Instagram/@aliabhatt

बेटी राहा के बर्थडे में आलिया का फैशन हमेशा की तरह ओवर-द-टॉप रहा. एक्ट्रेस पार्टी में स्ट्रिप नेकलाइन वाला पिंक फ्रॉक पहने दिखीं.

Photo: Instagram/@aliabhatt

इस फ्लोर लेंथ और डीप नेक फ्रॉक में अपर पोर्शन फिटिंग का था और लोअर पोर्शन में फ्लेयर दिया गया था, जो आलिया को हॉट और क्यूट लुक दे रहा था.

Photo: Instagram/@aliabhatt

एक्ट्रेस ने अपने लुक को छोटे-छोटे इयररिंग्स के साथ पेयर किया और पार्टी में बेहद लाइट मेकअप फ्लॉन्ट किया. उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने मिडिल पार्टिग करते हुए अपने आधे बालों को बांधा हुआ था.

Photo: Instagram/@aliabhatt

आलिया बेटी के जन्मदिन में बेहद सुंदर लगीं, वहीं एक तस्वीर में राहा मम्मी की गोद में नजर आई. 

Photo: Instagram/@aliabhatt

उसने भी पिंक फ्रिल वाला फ्रॉक पहना हुआ था. राहा के फ्रॉक की नेकलाइन पर फ्रिल वाला पैटर्न था. उसने भी आलिया की तरह ही आधे बालों को पोनी में बांधा हुआ था और उसमें ब्लू रिबन लगाया हुआ था. ये उसके लुक को फंकी बना रहा था.

Photo: Instagram/@aliabhatt

राहा के बर्थडे की एक तस्वीर में आलिया अपने माता-पिता के साथ दिख रही हैं. जहां आलिया मां सोनी राजदान के साथ पोज दे रही हैं, वहीं उनके पिता महेश भट्ट दोनों का फोटो क्लिक कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@aliabhatt