11 Dec 2025
Photo: Instagram/@iyan.amjad
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं. 70 साल पुरानी कॉकटेल ड्रेस पहन सबका दिल जीतने वाली आलिया का एक और लुक सामने आया है.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
इस लुक में भी आलिया कमाल की सुंदर लग रही हैं. उन्होंने बेहद ही आकर्षक और ग्लैमरस लुक के साथ रेड सी फिल्म फेस्टिवल के गोल्डन ग्लोब्स गाला में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया ने इस मौके पर एली साब के ऑटम/विंटर 25-26 "ला नूवेल कौर" Haute Couture का गाउन पहन सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया का गाउन हल्के पीले रंग का था, जिस पर सिक्वेंस और रंग-बिरंगे फूलों का खूबसूरत पैटर्न बना हुआ था. गाउन का डिजाइन बेहद ग्लैमरस था, जो उनके लुक को रोमांटिक टच दे रहा था.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
इसका स्ट्रैपलेस डिजाइन और स्वीटहार्ट नेकलाइन आलिया की फिगर को खूबसूरती से उभार रहे थे. गाउन का टाइट फिटिंग वाला कॉर्सेट और कमर पर स्लीक कट उसे परफेक्ट शेप दे रहा था.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
नीचे की फ्लोई स्कर्ट और पीछे की लंबी ट्रेन ने उनके लुक में रॉयल सा टच जोड़ दिया. गले के पास की हल्की ड्रेपिंग ने पूरे गाउन को और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बनाया.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया ने अपना लुक बहुत सिंपल और क्लासी तरीके से कंप्लीट किया. उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स और एक रिंग पहनी.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
हेयरस्टाइल की बात करें तो आलिया ने बालों को बीच से मांग निकालकर खुला छोड़ा हुआ था, जिनमें हल्की-सी वेव्स थीं, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रही थीं.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया ने हल्का सा ब्लश और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. उनका ये मेकअप गाउन और पूरे लुक के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा था और उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.
Photo: Instagram/@iyan.amjad