11 Dec 2024
Photo: Instagram/@iyan.amjad
कुछ रेड-कार्पेट लुक्स सिर्फ चमक दिखाते हैं, कुछ अपनी फिटिंग से दिल जीत लेते हैं… और फिर आते हैं ऐसे लुक्स, जो लोगों के दिलों दिमाग पर अपने परफेक्शन के साथ छाप छोड़ जाते हैं.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
ऐसा ही लुक हाल ही में Red Sea International Film Festival में आलिया भट्ट ने कैरी किया. आलिया इस बार सिर्फ एक खूबसूरत ड्रेस पहनकर नहीं आईं, बल्कि वो एक 70 साल पुरानी फैशन हिस्ट्री पहनकर रेड कार्पेट पर चलती दिखीं.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया ने इस खास इवेंट के लिए 1955 की Pierre Balmain की विंटेज Florilège लाइन की एक बेहद खास कॉकटेल ड्रेस चुनी, जिसमें उनकी खूबसूरती निखर कर सामने आ रही थी. इवेंट के लिए एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट रिया कपूर थीं.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया की ये ब्लैक विंटेज गाउन कोई साधारण ड्रेस नहीं, बल्कि फैशन दुनिया की एक बेशकीमती याद है. Balmain की ये Florilège लाइन साल 1952 में शुरू हुई थी. ये कलेक्शन haute couture और लग्जरी प्रेट के बीच का एक खास ब्रिज माना जाता था.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
उस वक्त ये ड्रेसेज हाथ से तैयार की जाती थीं, जिसकी वजह से इनके कुछ ही पीस बनते थे. ये इतनी महंगी होती थीं कि बहुत कम लोग इन्हें खरीद पाते थे. यही वजह है कि आज इनकी बहुत ही थोड़ी ड्रेसेज दुनिया में बची हैं और फैशन कलेक्टर्स इन्हें खजाने की तरह संभालकर रखते हैं.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया की ड्रेस में उस दौर के फैशन की क्लासिक खूबसूरती साफ नजर आई. ड्रेस की सॉफ्ट स्कूप नेकलाइन, इसका टेक्सचर्ड फैब्रिक और स्कर्ट का फ्लो सब कुछ देखकर ऐसा लगा जैसे वो किसी पुराने फ्रेंच मैगजीन की कवर फोटो गर्ल हों.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया की ड्रेस में ना ओवरड्रामेटिक डिजाइन था और ना ही ज्यादा चमक-दमक, जिसकी वजह से ये एक्ट्रेस को एलिगेंट लुक दे रही थी. उनकी ड्रेस में चार-चांद लगाने का काम रिया कपूर की स्टाइलिंग ने किया, जिसकी वजह से सेंटर ऑफ एट्रैक्शन ड्रेस रही.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया का मेकअप इस ड्रेस के मूड से बिल्कुल मैच करता था. उनका लुक बहुत ही नैचुरल और फ्रेश रखा गया था. हेयर स्टाइल की बात करें तो आलिया ने लाइट कर्ल्स के साथ अपने बाल खुले रखे.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
आलिया ने अपने विंटेज लुक के साथ बहुत ही सोच-समझकर जूलरी पहनी. उन्होंने 'संजय गुप्ता वर्ल्ड' का डायमंड नेकलेस, अनमोल ज्वेलर्स के इयररिंग्स और शांति ब्रदर्स ज्वेल्स की रिंग पहनी थी.
Photo: Instagram/@iyan.amjad
इसके साथ आलिया ने Gucci के स्टाइलिश सनग्लासेज पहने, जिसने पूरे लुक को और हाई-फैशन टच दिया. ड्रेस को Edward Jones Vintage से खास तौर पर सोर्स किया गया था.
Photo: Instagram/@aliabhatt