29 Dec 2025
Photo: Instagram/@neetukapoor
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वजह सिर्फ फैमिली गैदरिंग नहीं, बल्कि उनकी बेटी राहा कपूर भी है.
Photo: Instagram/@aliabhatt
इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन आलिया ने अपने माता-पिता महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर पर किया, जहां पूरा भट्ट-कपूर परिवार एक साथ नजर आया.
Photo: Instagram/@aliabhatt
तस्वीरों में जहां आलिया मॉर्डन स्टाइल लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं रणबीर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान के साथ फैमिली बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram/@aliabhatt
लेकिन इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी नन्ही राहा. आलिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राहा कभी मम्मी की गोद में आने की जिद करती दिखी, तो कभी अपने नन्हे हाथों से क्रिसमस की ड्रॉइंग कलर करती नजर आई.
Photo: Instagram/@aliabhatt
यूं तो इस बार भी हर बार की तरह राहा का चेहरा तस्वीरों में छिपाया गया, लेकिन उसकी क्यूटनेस किसी से छुपी नहीं रही. नीतू कपूर ने भी राहा के साथ एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें राहा का चेहरा इमोजी से कवर किया गया था.
Photo: Instagram/@aliabhatt
राहा की क्यूट हरकतों के साथ ही उसकी बो डीटेल वाली ड्रेस भी लोगों का ध्यान खूब खींच रही है. राहा ने मशहूर डिजाइनर ब्रांड Carolina Herrera की Neoprene Dress with Chartan Print पहनी थी.
Photo: Instagram/@aliabhatt
ये एक स्लीवलेस नियोप्रीन ड्रेस है, जिसमें रेड और ग्रीन चार्टन प्रिंट दिया गया है. ड्रेस के कलर्स और प्रिंट बिल्कुल क्रिसमस वाइब को मैच करते नजर आए, जिसकी वजह से ये और भी खास लग रही थी.
Photo: Instagram
ड्रेस की खासियत इसकी कमर पर लगी ब्लैक बो डिटेल रही, जिसने आउटफिट को बहुत क्यूट टच दिया. फ्रॉक स्टाइल में बनी ये ड्रेस राहा पर बहुत सुंदर लग रही है.
Photo: Instagram/@aliabhatt
ये ड्रेस जितनी प्यारी है उतनी ही महंगी भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिजाइनर ड्रेस की कीमत करीब €250 बताई जा रही है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 26,448 रुपये के आसपास है.
Photo: Instagram/@aliabhatt