26 Dec 2025
Photo: Instagram/@aliaabhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का क्रिसमस इस साल बेहद खास रहा. आलिया ने इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन अपने माता-पिता महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर पर किया.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
इस क्रिसमस सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर से लेकर आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान तक शामिल हुईं.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह लाल साड़ी में अपनी मां, बहन, पति, ननद और सास के साथ हंसते-खिलखिलाते पोज दे रही हैं. हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं, लेकिन लाइमलाइट बेटी राहा कपूर ने लूट ली.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
जी हां, सही पढ़ा आपने आलिया ने इस बार क्रिसमस के लिए कोई ड्रेस नहीं बल्कि साड़ी पहनी, लेकिन मॉडर्न ट्विस्ट के साथ.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने @431_88 ब्रांड की Mule Sari पहनी. ये साड़ी मॉडर्न स्टाइल में थी. आलिया की साड़ी को इस तरह से ड्रेप किया गया था कि वो बिल्कुल ड्रेस की तरह लग रही थी.
Photo: Instagram
इसका हॉल्टर नेक और बैकलेस डिजाइन आलिया के लुक में बोल्डनेस जोड़ रहा था. खास बात ये है कि इस साड़ी पर आलिया ने ब्लाउज नहीं पहना. उन्होंने इसके पल्लू को गले के चारों तरफ स्कार्फ जैसे स्टाइल में कैरी किया.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया. जूलरी के नाम पर आलिया ने सिर्फ और सिर्फ कानों में हार्ट-शेप्ड छोटे-छोटे इयररिंग्स पहने हुए थे.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
तस्वीरों में आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ ट्विनिंग करती दिखीं, जिन्होंने लाल कलर की वेलवेट ड्रेस पहनी हुई थी. दोनों बहनें कैमरे की तरफ देखकर खूब हंस रही हैं.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
एक तस्वीर में आलिया पति रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज कर रही हैं. क्रिसमस पार्टी के लिए रणबीर ने ऑल-ब्लैक लुक चुना. उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी थी.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
इस क्रिसमस की सबसे क्यूट स्टार आलिया-रणबीर की बेटी राहा रही. आलिया ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें राहा कभी मम्मी से गोद में लेने की जिद करती नजर आई तो कभी अपने नन्हे हाथों से क्रिसमस की ड्रॉइंग कलर करती दिखीं.
Photo: Instagram/@neetukapoor
नीतू कपूर ने भी राहा के साथ एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो शेयर की, हालांकि उसमें राहा का चेहरा छुपाया गया था. इसके बावजूद फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटाते नजर आए.
Photo: Instagram/@aliaabhatt