1 Sep 2025
Photo:Instagram/@aliaabhatt
कपूर परिवार में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी खास अंदाज में मनाई गई. रणबीर और नीतू कपूर की बप्पा की आरती उतारते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
वायरल वीडियोज में आलिया भट्ट को न देख लोगों ने काफी सवाल उठाए थे, लेकिन अब आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर कर सबकी बोलती बंद कर दी है.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ उनकी सास नीतू भी नजर आ रही हैं.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
आलिया और नीतू साथ में मंदिर के आगे खड़े हुए पोज दे रहे हैं, इस दौरान दोनों सास-बहू सूट में कहर ढा रही हैं.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने इस दौरान अपनी गुलाबी रंग की साड़ी और हरी बिंदी लगाए हंसते हुए फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
आलिया के एक ऑफ व्हाइट सूट पहने फोटो शेयर की है, जिसमें वो फोन हाथ में पकड़े सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. सूट पर उन्होंने हरे रंग के बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने इस खास मौके पर चमकती हुई हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, जिसमें सुनहरे धागों से कढ़ाई की गई है.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
साड़ी के साथ आलिया ने बड़े गोल्डन कलर के टेंपल ईयररिंग के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है. ईयरररिंग से उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
Photo:Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने अपनी फोटोज के साथ मोदक की भी झलक फैंस को दिखाई है, जिसके बिना गणेश चतुर्थी अधूरी है.
Photo:Instagram/@aliaabhatt