'गणपति' पर कपूर खानदान की बहू का देसी लुक, महंगे सूट में आलिया भट्ट ने दिखाई अदाएं

02 Sep 2025

Photo: Instagram/@aliaabhatt

फैशन और स्टाइल आइकन कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू भी हैं. हाल ही में आलिया ने अपनी सास नीतू कपूर के साथ गणपति बाप्पा की पूजा की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

Photo: Instagram/@YogenShah

इन तस्वीरों में हमेशा अप टू डेट रहने वाली आलिया एक दम सिंपल नजर आईं. गणपति पूजा के लिए आलिया ने 3 लुक कैरी किए, जिनमें से 2 के लिए उन्होंने सिंपल मगर स्टाइलिश सूट पहनना चुना.

Photo: Instagram/@aliabhatt

पहले लुक की बात करें तो सास नीतू कपूर संग गणपति की मूर्ति के सामने पोज देने के लिए आलिया ने राजी रमणीक द्वारा डिजाइन किया गया स्ट्राइप्ड कुर्ता सेट पहना.

Photo: Instagram/@aliabhatt

इसमें विदआउट स्लीव्स ए लाइन कुर्ता था, जिस पर लाइट ग्रीन कलर की स्ट्राइप्स थी. इसके साथ कुर्ते पर छोटे छोटे पिंक कलर के फूलों की कढ़ाई भी की गई थी.

Photo: Instagram/@rajiramniq

एक्ट्रेस ने कुर्ते को मैचिंग पैंट और कस्टम ब्लू दुपट्टे के साथ पेयर किया था. पैंट को स्टाइलिश बनाने के उसमें कटिंग वाला डिजाइन दिया गया था.

Photo: Instagram/@rajiramniq

आलिया के इस कुर्ता सेट की कीमत 17,800 रुपये है. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में बड़े बड़े इयरिंग्स और हाथ में चूड़ियां पहनी हुई थी.

Photo: Instagram/@aliabhatt

दूसरे लुक के लिए आलिया ने हाउस ऑफ मसाबा का क्रीम वाइल्डस्केप कुर्ता सेट पहनकर गणपति उत्सव में रंग भरा. 

Photo: Instagram/@aliabhatt

इस सूट में गोल गले का क्रीम कलर का स्लीवलेस कुर्ता था, जिसके बीच में डार्क ग्रीन कलर का मिनिमल डिजाइन बना था.

Photo: Instagram/@houseofmasaba

पूरे कुर्ते पर इसके अलावा कोई डिजाइन नहीं था. ऐसे में इसे फेस्टिव बनाने के लिए डिजाइनर ने क्रीम और ग्रीन कलर के बॉर्डर से सजाया.

Photo: Instagram/@houseofmasaba

आलिया ने कुर्ते को खुली खुली मैचिंग बॉटम और क्रीम कलर की चुनी के साथ पेयर किया. इस कुर्ता सेट की कीमत 28,000 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@aliabhatt