19 Dec 2025
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
क्रिसमस का मौसम आते ही हर तरफ पार्टीज़ और खास लुक्स की चर्चा शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर कोई एक रंग है जो इस फेस्टिव वाइब को पूरी तरह बयां करता है, तो वो रेड है.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना कपूर खान ने अपने हालिया लुक से ये साबित कर दिया कि क्रिसमस और रेड कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा परफेक्ट रहता है. अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर करीना ने एक बार फिर सबको तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
उनका ये अंदाज सिंपल होते हुए भी बेहद स्टाइलिश और क्लासी नजर आ रहा था. करीना ने गहरे लाल रंग की खूबसूरत लॉन्ग ड्रेस पहनी, जो उनकी बॉडी पर अच्छे से फिट हो रही थी.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
ड्रेस की खास बात इसकी सॉफ्ट ड्रेपिंग थी, जो कमर के पास बहुत सुंदर तरीके से की गई थी और उनकी फिगर को और निखार रही थी.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना की ड्रेस की फुल स्लीव्स और डीप वी-नेकलाइन इस आउटफिट को एलिगेंट के साथ-साथ थोड़ा बोल्ड टच भी दे रही थी. करीना का ये गाउन @malini_ramani का है, जिसकी कीमत 29,500 रुपये है.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
उन्होंने अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए एक स्टाइलिश डायमंड नेकलेस पहना, जो रेड ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा था. इसके साथ ही उन्होंने हाथ में छोटा सा ब्लैक क्लच लिया, जिसने पूरे लुक को बैलेंस और क्लासिक फील दी.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
मेकअप की बात करें तो करीना ने हमेशा की तरह नेचुरल और सॉफ्ट लुक चुना. हल्का आई मेकअप, ग्लोइंग स्किन और न्यूड टोन लिप्स ने उनके चेहरे को फ्रेश और एलिगेंट बना दिया.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग करते हुए खुला रखा. ये स्लीक हेयर स्टाइल उनके पूरे लुक को और ग्रेसफुल बना रहा था. करीना का यह लुक क्रिसमस पार्टी, डिनर या किसी खास फेस्टिव नाइट के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan
इस खूबसूरत ड्रेस में करीना ने बखूबी पटौदी खानदान की बहू और कपूर खानदान की बेटी वाली अदाएं फ्लॉन्ट की.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan