18 Dec 2025
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया. मुंबई में हुए इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में आलिया का लुक लोगों को खूब पसंद आया.
Photo: YogenShah
कुछ दिन पहले फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में ब्लैक गाउन पहन ग्लैमरस अवतार फ्लॉन्ट करने वाली आलिया ने इस बार अपने एलिगेंट और क्लासी देसी स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.
Photo: AFP
जी हां, इस बार अवॉर्ड फंक्शन में आलिया देसी लुक में पहुंचीं. ITA अवॉर्ड्स के मौके पर आलिया ने ऐसा लुक चुना, जो एकदम सादा होते हुए भी बेहद क्लासी और रॉयल लगा. उन्होंने आइवरी रंग का खूबसूरत लहंगा सेट पहना था.
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
आलिया के इस लहंगे में ज्यादा चमक-दमक नहीं, बल्कि सॉफ्ट और एलिगेंट स्टाइल देखने को मिला. आलिया का लहंगा आइवरी कलर में था, जिस पर गोल्डन जरी बॉर्डर लगा हुआ था.
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
जरी बॉर्डर लहंगे को शाही लुक दे रहा था, लेकिन फिर भी आउटफिट भारी नहीं लग रहा था. लहंगे का फॉल और घेर काफी खूबसूरत थी, जिससे उनके पूरे लुक में ग्रेस नजर आ रहा था.
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
उन्होंने लहंगे के साथ ब्रालेट-स्टाइल डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया था, जिस पर हल्की-फुल्की कढ़ाई (एंब्रॉयडरी) की गई थी. ब्लाउज का डिजाइन सिंपल था, लेकिन फिटिंग और डिटेलिंग इतनी अच्छी थी कि पूरा आउटफिट बैलेंस्ड और मॉडर्न लग रहा था.
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
इस पूरे लुक को खास बना रहा था उनका शीयर यानी हल्का ट्रांसपेरेंट दुपट्टा. दुपट्टे के किनारों पर बारीक गोल्ड जरी वर्क किया गया था. आलिया ने इसे कंधों पर ड्रेप किया था, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट नजर आया.
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
आइवरी बेस और हल्के गोल्ड टच का कॉम्बिनेशन इतना सॉफ्ट और क्लासी था कि ये आउटफिट परफेक्ट लग रहा था. आलिया ने अपने मेकअप को बेहद सिंपल रखा. ये मेकअप उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था.
Photo: YogenShah
आलिया ने अपने हल्के वेवी बालों को मिडिल पार्टिंग करके खुला रखा. ये हेयरस्टाइल उनके ट्रेडिशनल लहंगे को एक मॉडर्न और सॉफ्ट टच दे रहा था. मेकअप और हेयरस्टाइल की तरह ही उन्होंने जूलरी भी बहुत मिनिमल कैरी की.
Photo: Instagram/@theitaofficial(Screengrab)
आलिया ने डेलिकेट ड्रॉप ईयररिंग्स पहने और हाथ में कुछ रिंग्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. आलिया इवेंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram/@theitaofficial