02 Oct 2025
Photo: Instagram/rheakapoor
मुंबई में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. मुखर्जी परिवार के दुर्गा पूजा पंडाल में बहुत से सेलेब्स दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जिनमें आलिया भट्ट भी शामिल रहीं.
Photo: YogenShah
दुर्गा पंडाल में आलिया बहुत ही देसी अंदाज में नजर आईं. उन्होंने माता के दर्शन के लिए एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल था.
Photo: Yogen Shah
आलिया भट्ट ने दुर्गा पंडाल में दर्शन करने के लिए आबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई ढाकाई जामधारी साड़ी पहनी.
Photo: Yogen Shah
ये ऑलिव ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी साड़ी बहुत खूबसूरत थी. साड़ी को गोल्डन ट्रेडिशनल प्रिंट के साथ सजाया गया था.
Photo: Yogen Shah
इसके साथ ही साड़ी पर सीक्वेंस, सिल्वर चमकदार बॉर्डर और जरी की कढ़ाई थी, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रही थी. बता दें, ये साड़ी ढाका की जामधारी साड़ी थी.
Photo: Instagram/@rheakapoor
अपने लुक को पूरा करने के लिए, आलिया ने साड़ी के साथ वाइट कलर का चिकनकारी कंट्रास्ट ब्लाउज पहना था. स्वीटहार्ट नेकलाइन, फुल स्लीव्स और सीक्वेंस बॉर्डर से सजा ये ब्लाउज साड़ी के साथ परफेक्ट लग रहा था.
Photo: Instagram/@rheakapoor
आलिया ने जिस तरह से साड़ी पहनी थी वो उनके लुक में चार-चांद लगा रही थी. एक्ट्रेस ने साड़ी को क्लासिक सीधा पल्लू स्टाइल में पहना हुआ था, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई.
Photo: Instagram/@rheakapoor
आलिया ने अपने फेस्टिव लुक को सिल्वर कुंदन जड़े इयररिंग्स और लाल-गोल्डन कलर की चूड़ियों के साथ कंप्लीट किया. उन्हें सीधे पल्ले की साड़ी में देख लोगों को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके लुक की याद आ रही है.
Photo: Instagram/@rheakapoor
उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग करके सॉफ्ट, लूज कर्ल्स में स्टाइल किया, जिससे उनका एथनिक लुक और भी खूबसूरत लग रहा था.
Photo: Instagram/@rheakapoor