02 Sep 2025
Photo: Instagram/@aliabhatt
बॉलीवुड सितारे गणेश चतुर्थी का पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं. इनमें कपूर खानदान का नाम भी शामिल है. कपूर फैमली कई सालों से बप्पा का स्वागत करता आ रहा है.
Photo: Instagram@aliabhatt
इस बार आलिया भट्ट ने अपने फैंस को कपूर परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. इस दौरान एक्ट्रेस के लुक्स भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Photo: Instagram@aliabhatt
आलिया ने गणेशोत्सव के लिए 3 लुक्स कैरी किए, जिसमें से एक में वो बेहद ही खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. ये साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी महंगी भी है.
Photo: Instagram@aliabhatt
चलिए जानते हैं आलिया की साड़ी में क्या खास है और इसकी कीमत कितनी है.
Photo: Instagram@aliabhatt
आलिया ने गणेश चतुर्थी के मौके पर हाउस ऑफ मसाबा ब्रांड की गुलाबी रंग की 'पटाखा' साड़ी पहनी, जो बहुत खास है.
Photo: Instagram@aliabhatt
मसाबा गुप्ता के मुताबिक, आलिया की इस साड़ी को बनाने में 275 घंटे से ज्यादा का समय लगा. साड़ी को गोल्डन पत्तियों के मोटिफ्स से सजाया गया था.
Photo: Instagram@houseofmasaba
साड़ी के पल्लू पर एप्लिक और पैचवर्क से बना सुंदर 'झरोखा' डिजाइन है, जो इसे खास और खूबसूरत बना रहा था. इसके साथ ही साड़ी के पूरे पल्लू पर सुनहरे फूलों की नाजुक कढ़ाई की गई है.
Photo: Instagram@aliabhatt
आलिया ने साड़ी को डीपनेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर था, जिसके किनारों पर भी गोल्डन कलर की बारीक-बारीक कढ़ाई की गई थी. साड़ी की कीमत 1,75,000 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram@aliabhatt
आलिया ने अपने साड़ी लुक को गोल्डन झुमके, मैचिंग चूड़ियां और बिंदी के साथ कंप्लीट किया. हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को बन में बांधा हुआ था.
Photo: Instagram@aliabhatt