सास नीतू, मां सोनी-बहन शाहीन संग आलिया ने की Christmas पार्टी, ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर

19 Dec 2025

Photo: Instagram/@shaheenb

आलिया भट्ट के लिए क्रिसमस का जश्न शुरू हो चुका है और इस बार उन्होंने इसे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपनी मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट, सास नीतू कपूर और करीबी दोस्तों के साथ एक कोजी क्रिसमस पार्टी एंजॉय की.

Photo: Instagram/@aliabhatt

इस खास मौके की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, हर किसी की नजरें आलिया के स्टाइल और फैशन पर टिक गईं.

Photo: Instagram/@aliabhatt

इस क्रिसमस पार्टी के लिए आलिया ने ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. एक्ट्रेस ने ब्लैक स्ट्रैपलेस टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी, जो देखने में बोल्ड भी थी और एलिगेंट भी.

Photo: Instagram/@shaheenb

आलिया ने summerway ब्रांड का स्ट्रैपलेस ऑफ शोल्डर कोस्टा टॉप पहना था, जिसमें दी गई गोल्डन बटन की डिटेलिंग इसे एलिगेंट टच दे रही थी.

Photo: Instagram/@shaheenb

अपने इस बोल्ड ऑफ शोल्डर टॉप को आलिया ने lenora मिनी ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया था. उन्होंने स्कर्ट ने नीचे शीर नेटेड स्टॉकिंग्स पहनी हुई थी.

Photo: Instagram/@alekhaadvanijain

अगर आपको आलिया का ये आउटफिट पसंद आया और आप इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो बता दें, टॉप की कीमत 6,590 रुपये है और स्कर्ट की कीमत 4,490 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@shaheenb

आलिया ने आउटफिट में थोड़ा स्टाइल जोड़ने के लिए इसके साथ Gucci का ब्लैक GG बैग कैरी किया. इस क्रिसमस पार्टी लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा और सटल एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@akansharanjan

जहां आलिया का ब्लैक लुक चर्चा में रहा, वहीं उनकी बहन शाहीन भट्ट ने पिंक आउटफिट में पार्टी में कलर ऐड किया. उनका लुक एलिगेंट और फ्रेश नजर आया.

Photo: Instagram/@shaheenb

मां सोनी ने भी सादगी भरे लेकिन ग्रेसफुल ब्लैक आउटफिट में सबका ध्यान खींचा, जो उनकी क्लासिक स्टाइल सेंस को दर्शाता है.

Photo: Instagram/@shaheenb