17 Dec 2025
Photo: PTI/AFP
आलिया भट्ट जहां जाती हैं, वहां उनके फैशन की चर्चा अपने आप शुरू हो जाती है. कुछ समय पहले Red Sea Film Festival 2025 में अपना स्टाइल चार्म बिखेरने वाली आलिया जब Filmfare OTT Awards 2025 में पहुंचीं तो सब देखते ही रह गए.
Photo: PTI
जब 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित इस स्टार-स्टडेड इवेंट में आलिया ब्लैक कार्पेट पर Black Lady बनकर पहुंचीं तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.
Photo: AFP
इस बार उन्होंने किसी नए डिजाइनर की नहीं, बल्कि 1993 की एक विंटेज ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
बैंडेज ड्रेस फैशन की दुनिया में हमेशा से खास रही है. साल 1993 में जब सुपरमॉडल सिंडी क्रॉफर्ड ऑस्कर रेड कार्पेट पर वाइट Hervé Léger बैंडेज ड्रेस पहनकर उतरी थीं, तब से ये स्टाइल फैशन इतिहास का हिस्सा बन गया था.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
आलिया भट्ट की ब्लैक बैंडेज ड्रेस ने भी उसी दौर की याद दिलाते हुए वही क्लासी और सेंसुअल फील दी, जो आज भी उतनी ही स्टाइलिश लगती है.
Photo: PTI
आलिया ने ब्लैक गाउन पहना था, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन थी. गाउन के चौड़े स्ट्रैप्स उनके लुक को और भी स्टाइलिश बन रहे थे. पूरी ड्रेस पर खास तरह का पैटर्न था, जो बॉडी से अच्छे से फिट होकर उनकी फिगर को उभार रहा था.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
ड्रेस के पीछे की तरफ दिया गया स्लिट उन्हें चलने में रिलैक्समेंट दे रहा था, जबकि इसका बैकलेस डिजाइन उनके लुक को थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस बना रहा था.
Photo: PTI
ड्रेस के साथ आलिया ने ब्लैक हाई हील्स पहनीं और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ डायमंड से जड़ा चोकर नेकलेस कैरी किया. उन्होंने एक्सेसरीज को बहुत लिमिटेड रखा, जिससे विंटेज ड्रेस का चार्म पूरी तरह उभरकर सामने आया.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
हेयरस्टाइल की बात करें तो आलिया ने सेंटर पार्टिंग के साथ मेसी ट्विस्टेड बन बनाया था, जिसमें चेहरे के पास हल्के-हल्के खुले बाल लुक को और सॉफ्ट बना रहे थे.
Photo: Instagram/@aliaabhatt