ऑल डेनिम लुक में छाईं आलिया भट्ट, फॉलो कर गर्मियों में सभी पा सकते हैं कूल अंदाज

15 Sep 2025

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

अपने स्टाइल और फैशन से पूरी दुनिया की तारीफें लूटने वाली आलिया भट्ट का हर लुक फैंस के दिलों में खास जगह बना लेता है.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

साड़ी हो या फिर कोई वेस्टर्न आउटफिट आलिया की परफेक्ट फिगर पर सभी कुछ बेहतरीन लगता है.  उनका लेटेस्ट भी सभी को बहुत पसंद आया जिसके लिए उन्होंने ऑल डेनिम लुक चुना.

Photo: Instagram/@aliaabhatt

आलिया भट्ट ने अपने लेटेस्ट लुक के लिए एक बोल्ड और स्टाइलिश ऑल-डेनिम आउटफिट पहना, जो फैशनेबल लुक के लिए एक शानदार ऑप्शन है. 

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

आलिया ने इस ऑल डेनिम लुक के लिए levis का डेनिम कैमी टॉप पहना, जिसकी स्ट्रैपी स्लीव्स इसे बोल्ड टच दे रही थी. टॉप की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसके ऊपर छोटे-छोटे वाइट पर्ल्स लगे थे.

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

टॉप की बोल्डनेस को बैलेंस करने के लिए आलिया ने इसके ऊपर 90 के दशक की ट्रकर डेनिम जैकेट और ढीली-ढाली बैगी जींस पहनी थी, जिससे ये साबित हुआ कि सिर से पांव तक डेनिम पहनकर भी स्टाइलिश दिखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

आलिया ने अपने लुक को हाई-फैशन टच देने के लिए gucci के मेश स्लिंगबैक पंप्स के साथ कंप्लीट किया. स्लीक हील्स और कंफर्टेबल ओवरसाइज़्ड डेनिम का कॉम्बिनेशन बेहतरीन लग रहा था.

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

आलिया की स्टाइलिंग इस तरह से की गई थी कि उनका लुक मॉडर्न और रेट्रो दोनों लग रहा था. ट्रकर जैकेट 90 के दशक की याद दिला रहा था, जबकि कैमी टॉप और बैगी जींस इसे मॉडर्न दिखाते हैं.

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, नेचुरल मेकअप, खुले बालों और प्यारी सी मुस्कान के साथ कंप्लीट किया. उनकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत आ रही हैं.

Photo: Instagram/@rahuljhangiani

आलिया भट्ट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@rahuljhangiani