अनन्या पांडे की बहन अलाना ने रेड शिमरी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया क्रिसमस लुक, बेटे रिवर ने लूट ली लाइमलाइट

23 Dec 2025

Photo: Instagram/@alannapanday

क्रिसमस बस आने ही वाला है और इस मौके पर सेलिब्रेशन के साथ-साथ फैशन भी स्पेशल होता है. बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे और अहान पांडे की बहन, अलाना पांडे की तस्वीरें इस बात का सुबूत हैं.

Photo: Pexels

अलाना ने अपने बेटे रिवर के साथ क्रिसमस टाइम एंजॉय करते हुए अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मां-बेटे का स्टाइलिश लुक सबका ध्यान खींच रहा है.

Photo: Instagram/@alannapanday

तस्वीरों में लाल रंग की शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में अलाना बिल्कुल रेड क्वीन जैसी लग रही हैं, जो क्रिसमस के मौके के लिए परफेक्ट लग रही है.

Photo: Instagram/@alannapanday

अलाना की फ्लोर-लेंथ शिमरी ड्रेस में डीप वी-नेकलाइन थी, जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रही थी. इसमें सामने की तरफ छोटा सा कीहोल कट था जो लुक में स्टाइल एड कर रहा था.

Photo: Instagram/@alannapanday

ड्रेस की हाइलाइट इसके पीछे लगी बड़ी वेल्वेट बो थी, जिससे लुक में फेस्टिव टच आया. अलाना ने अपने आउटफिट को सिंपल ब्रेसलेट और गोल्ड इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@alannapanday

अपने रेड ग्लिटर लुक को कंप्लीट करने के लिए अलाना ने Jimmy Choo ब्रांड की रेड पॉइंटेड हील्स पहनीं. इसके साथ उन्होंने  Christian Dior का डिजाइनर बैग लिया, जो लाल और सफेद पैटर्न में था और लुक को और भी शानदार बना रहा था.

Photo: Instagram/@alannapanday

अलाना ने सिर्फ फैशन ही नहीं, बल्कि अपने बेटे रिवर के साथ क्यूट फैमिली मोमेंट्स भी शेयर किए. रिवर कभी अपनी मां को झांकर देख हंस रहा है, तो कभी अलाना की गोद में उनके साथ पोज दे रहा है.

Photo: Instagram/@alannapanday

मां अलाना की तरह ही रिवर भी क्रिसमस रेडी आउटफिट में नजर आया. बेबी रिवर ने रेड स्वेटर पहना था, जिसपर वाइट क्रिसमस प्रिंट था.

Photo: Instagram/@alannapanday

इस खूबसूरत स्वेटर के साथ रिवर को बेज कलर की पैंट पहनाई हुई थी, जिसमें वो बहुत ही क्यूट लग रहा था. तस्वीरों में मां-बेटे के फैशन के साथ ही उनकी प्यारी बॉन्डिंग भी फैंस का दिल जीत रही है.

Photo: Instagram/@alannapanday