आकाश का हाथ थाम इवेंट में पहुंचीं श्लोका, गोल्ड लुक में छाईं अंबानी फैमिली की बड़ी बहू, VIDEO

08 Dec 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

मुंबई में 5 दिसंबर को स्वदेश का फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च हुआ, लेकिन माहौल किसी साधारण इवेंट जैसा नहीं था. पूरा स्टोर रिच सिल्क, ब्रोकैड, हैंडलूम और भारी पारंपरिक बुनाइयों से ऐसा सजा था.

Photo: Instagram/@swadesh_online

इसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो जैसे किसी टेक्सटाइल म्यूजियम में कदम रख दिया हो. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

जहां भी नजर जाती, भारतीय कारीगरी की खूबसूरती चमकती दिखाई दे रही थी. कई डिज़ाइनर्स और सेलेब्रिटीज इस कला को करीब से देखने पहुंचे, पर सबकी नजरें अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका पर टिक गईं.

Photo: Instagram/@YogenShah

जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर एंट्री मारी सब उन्हें देखते ही रह गए. हमेशा की तरह न केवल उनका अंदाज प्यारा था, बल्कि बेहद स्टाइलिश भी था.

Photo: Instagram/@YogenShah

श्लोका अंबानी ने इस मौके पर लंबी, मेटैलिक गोल्ड आउटफिट पहना जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसमें शर्ट स्टाइल टॉप और फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

आउटफिट की हाई नेकलाइन और स्ट्रक्चर्ड बॉडिस ने उन्हें एक लंबा, बैलेंस्ड और ग्रेसफुल लुक दिया. वहीं टॉप के सामने की ओर पड़ी बो डीटेलिंग की हल्की-हल्की गेदरिंग ने इसे और ग्रेसफुल बनाया. 

Photo: Instagram/@YogenShah

श्लोका के इस शर्ट स्टाइल टॉप को फुल-स्लीव्स में डिजाइन किया गया था, जिसने उनके पूरे लुक को क्लासिक और एलिगेंट टच दिया. श्लोका ने ड्रेस के साथ पोनीटेल बनाई हुई थी, जिससे उनका चेहरा और भी निखरकर सामने आया. इसके साथ ही उनका मेकअप पॉलिश्ड था, जो उन्हें फ्रेश लुक दे रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

यूं तो अंबानी परिवार अपने लुक्स के साथ तरह तरह की जूलरी पहन लाइमलाइट बटोरता है, लेकिन इस बार श्लोका ने सिर्फ डायमंड इयररिंग्स पहने, जो सबका ध्यान पूरी तरह उनकी ड्रेस पर केंद्रित कर रहे थे.

Photo: Instagram/@YogenShah

आकाश अंबानी ने श्लोका के लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करते हुए डार्क कलर की बंधगला कोट पहना, जिस पर बारीक, टेपेस्ट्री जैसी डिजाइन बुनी हुई थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस कपड़े का टेक्सचर लाइट पड़ते ही हल्की सी चमक दे रहा था. बंधगला कोट की फिटिंग बिल्कुल परफेक्ट थी, जिससे उनका पूरा लुक बहुत ही शार्प और क्लीन दिखाई दे रहा था.

Photo: PTI

आकाश ने इसे ब्लैक कलर की पैंट और पॉइंटेड शूज़ के साथ पेयर किया. अंबानी परिवार के बड़े बेटे और बहू के लुक के साथ ही उनकी केमिस्ट्री भी लोगों का दिल जीत रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah