पति आकाश अंबानी के साथ गाना गाती दिखीं श्लोका, ट्विनिंग कर छाया कपल, VIDEO

10 June 2025

By: Aajtak.in

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी के छह साल भी लोगों को कपल गोल्स देने में कभी नहीं चूकते हैं.

Credit: Instagram

एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाने से लेकर पार्टी एंजॉय करने तक, आकाश और श्लोका अक्सर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करने में जरा नहीं हिचकिचाते.

Credit: Instagram

हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को जब आकाश और श्लोका को अपने दोस्त की शादी एंजॉय करते देखा गया.

Credit: Instagram

शादी की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश अपनी पत्नी श्लोका पर प्यार बरसाते हुए दिख रहे हैं.

Credit: Instagram

श्लोका और आकाश को खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. अंबानी परिवार की बड़ी बहू वीडियो में मेहमानों के साथ गाना गा रही हैं और उनके पति उन्हें खूब प्यार कर रहे हैं.

Credit: Instagram

श्लोका मेहता ने अपने और आकाश अंबानी के दोस्त की संगीत सेरेमनी में इंडिगो ब्लू कलर का सुंदर आउटफिट पहना था. आउटफिट पर गोल्डन धागों से खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जो इसे खास मौकों के लिए एक बेहतरीन बनाती है.

Credit: Instagram

उनका यह आउटफिट अनारकली स्टाइल का गाउन था, जिसके ऊपर उन्होंने एक कट स्लीव्स कढ़ाई की हुई जैकेट पहनी थी. यह जैकेट श्लोका के गाउन को स्टाइलिश बनाने का काम कर रही थी.

Credit: Instagram

अपने लुक को श्लोका ने डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, डायमंड कड़े, और एक बड़ी कॉकटेल रिंग के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करके खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram

आकाश अंबानी ने भी अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए इंडिगो ब्लू कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने स्प्लिट बंद गले कॉलर वाला कुर्ता, सीक्वेंस से सजी हाफ स्लीव्स जैकेट और मैचिंग पैंट पहनी थी.

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर आकाश और श्लोका की दोस्त की शादी के फंक्शन की इस क्लिप खूब पसंद किया जा रहा है. आकाश जिस तरह श्लोका के कान में कुछ फुसफुसाते नजर आ रहे हैं वह सभी को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. सभी उन्हें 'लव बर्ड्स' बुला रहे हैं.

Credit: Instagram/@ambaniupdate