Photo: Instagramscreegrab
विश्व सुंदरी रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ना केवल सुंदरता और एक्टिंग के लिए बल्कि अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
Photo: Instagramscreegrab
वो जब भी कैमरे के सामने नजर आती हैं, अपने हर एक लुक्स से फैन्स का दिल जीत लेती हैं.
Photo: Instagramscreegrab
ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन हाल ही में मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
Photo: Instagram@yogenshah
इस दौरान ऐश्वर्या के अंदाज ने हर किसी को कायल कर दिया.
Photo: Instagramscreegrab
ऐश्वर्या इस फंक्शन में ब्लैक आउटफिट में नजर आईँ. उन्होंने इस दौरान काले रंग की ड्रेस पहनी थी जो देखने में लॉन्ग कुर्ते की तरह थी जिसके फ्रंट पर बटन्स लगे हुए थे. साथ ही मैचिंग ब्लैक पैंट थी.
Photo: Instagram@yogenshah
इस ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का बनारसी दुपट्टा कैरी किया था जो उनके लुक को सबसे ज्यादा हाइलाइट कर रहा था.
Photo: Instagramscreegrab
इस दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्डन काम था. ऐश्वर्या ने इसके साथ गोल्डन हील्स और ब्लैक कलर का स्लिंग बैग कैरी किया था.
Photo: Instagramscreegrab
उन्होंने अपने बालों को लाइट कर्ल्स देकर खुला छोड़ा हुआ था और मिनिमल मेकअप किया था.
Photo: Instagramscreegrab
वहीं, अभिषेक बच्चन ने इस दौरान ब्लू कलर का आउटफिट कैरी किया था जिसके साथ उन्होंने लाल रंग के ग्लासेस भी पहने हुए थे.
Photo: Instagram@yogenshah