05 Dec 2025
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
लगभग दो साल बाद जब ऐश्वर्या राय बच्चन रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं, तब उन्हें देखते ही लोगों के होश उड़ गए.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, और देखते ही देखते उनका लुक चर्चा में आ गया. हमेशा की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने अपने क्लासिक और रॉयल अंदाज से रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींच लिया.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने इंटरनेशनल ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना का लंबा सिल्क ब्लैक गाउन पहना, जिसकी कीमत करीब 5995 डॉलर यानी 5,38,831.50 रुपये है.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
इस गाउन की खासियत यह थी कि इसमें किसी तरह की चमक-दमक, सीक्विन या भारी कढ़ाई नहीं थी. इसका फैब्रिक बिल्कुल सिंपल था और डिजाइन की खूबसूरती ही इसकी असली पहचान बन गई.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
गाउन के बॉडिस पर हल्की सी ड्रेपिंग थी, जो इसे एक सॉफ्ट रैप जैसा लुक दे रही थी. इसकी नेकलाइन भी बहुत सिंपल थी, जिसका स्टाइल हल्का-सा वी या क्रॉसओवर था.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
बिना बेल्ट, कट-आउट या किसी भी एक्स्ट्रा डेकोरेशन के ये गाउन सिर्फ अपने फॉल और फिट पर टिका हुआ था. ऐश्वर्या इस सिंपल से गाउन में भी सबका दिल जीत ले गईं.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या ने इस आउटफिट के साथ ज्यादा एक्सेसरीज नहीं पहनीं. उनके पूरे लुक में बस एक चीज सबसे ज्यादा चमक रही थी वो था उनका एमराल्ड ग्रीन पेंडेंट वाला खूबसूरत नेकलेस.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
ये पेंडेंट उनके ब्लैक गाउन की नेकलाइन के बीचों बीच बिल्कुल सही जगह बैठा और लुक में एक शानदार कलर कॉन्ट्रास्ट जोड़ दिया.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
हेयर और मेकअप की बात करें तो ऐश्वर्या ने अपना वही पुराना रेड कार्पेट स्टाइल चुना. सॉफ्ट वेव्स, डिफाइंड आंखें और नैचुरल ग्लैम मेकअप, जो उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा था.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb