52 की ऐश्वर्या राय ने पैंटसूट में दिखाया 'बॉसी स्वैग', बच्चन बहू का नया लुक देख चौंके फैंस

1 Nov 2025

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 52 वां जन्मदिन मना रही हैं. भले ही एक्ट्रेस की उम्र बढ़ गई है, लेकिन उनकी ग्लोइंग स्किन देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है.

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर एक बार फिर फैंस उनके स्टाइल के फैन हो गए हैं. 

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

साड़ी-गाउन नहीं इस बार ऐश्वर्या ने सूट पहना है और बॉसी लुक में उनका स्टाइल देखते बन रहा है. इसमें वो बोर्डरूम की ठाठ-बाट और एवरग्रीन ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

बच्चन परिवार की इकलौती बहू ने नेवी ब्लू रंग के स्ट्रक्चर्ड पैंटसूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी है. जो उनके लुक को ग्रेसफुल बना रही है. 

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

टाइट सिल्हूट वाले टेलर्ड ब्लेजर और मैचिंग फ्लेयर्ड ट्राउजर्स में ऐश्वर्या काफी लंबी और स्लिम लग रही हैं. 

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय ने पैंटसूट के साथ गले में टाई की वजह पर एक लंबी सोने की चेन डाल रखी है, जिसका मेडलियन भी यूनिक स्टाइल का है.

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

  न्यूड लिप्स, और सिग्नेचर विंग्ड आईलाइनर और बालों को हल्के कर्ल में स्टाइल किया है. 

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या की पर्सनेलिटी और मनीष मल्होत्रा का फैशन-स्टाइल इस लुक की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. मनीष की डिजाइन किए आउटफिट हमेशा ही कुछ हटकर होते हैं. 

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या का नया लुक पुराने क्लासिक हॉलीवुड स्टाइल की तरह लग रहा है. पूर्व मिस वर्ल्ड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इस उम्र में भी उनके स्टाइल का कोई तोड़ नहीं है.

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb