सऊदी में 'मरमेड' बनीं ऐश्वर्या! चमचमाते गाउन में देख फैंस फिदा, लगीं ग्लैमरस-रॉयल, PHOTOS

05 Dec 2025

Photo: AP

अभी ऐश्वर्या के ब्लैक गाउन लुक की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि उन्होंने एक और जबरदस्त लुक ड्रॉप किया, जिसमें एक्ट्रेस गजब की सुंदर लग रही हैं.

Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन दोबारा नजर आईं और उनका ये दूसरा लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया.

Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

इस बार उनका स्टाइल इतना रॉयल और ग्लैमरस था कि लोग बस उन्हें देखते ही रह गए. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो ने मिनटों में सबको वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया.

Photo: AP

रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे लुक के लिए ऐश्वर्या ने एक खूबसूरत वाइट मरमेड गाउन पहन अपनी फिगर फ्लॉन्ट की.

Photo: AFP

ऐश्वर्या के गाउन पर सिल्वर सीक्वेंस के छोटे-छोटे फूलों का इतना शानदार काम है कि वो रेड कार्पेट पर अलग चमक उठा. सिर्फ गाउन ही नहीं ऐश्वर्या भी इसे पहन किसी अप्सरा की तरह चमक रही थीं.

Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb

इसका फिट उनकी बॉडी को बिल्कुल परफेक्ट शेप दे रहा था और नीचे की तरफ फैला हुआ फ्लेयर इसे और भी रॉयल बना देता है.

Photo: AFP

इसके ऊपर उन्होंने एक ब्लैक एम्बेलिश्ड कोट पहना है जो उनके पूरे लुक को स्टाइलिश ट्विस्ट दे रहा है.

Photo: AFP

कोट पर सिल्वर थ्रेडवर्क बना हुआ है जो इसे शाही टच देता है.  ऐश्वर्या ने कमर पर ब्लैक रिबन बेल्ट भी बांधी हुई है जो इसे और भी मॉडर्न और क्लासी लुक देती है.

Photo: AP

ऐश्वर्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा है जो उनके चेहरे को बहुत खूबसूरती से फ्रेम करता है.

Photo: AP

एक्ट्रेस का मेकअप उनके ग्लैमरस लुक को और भी ज्यादा ग्लैम टच दे रहा है. ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Photo: AP