बेशकीमती हीरों जड़ी शेरवानी में ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा, पेरिस में दिखा बोल्ड लुक

30 Sep 2025

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

पेरिस फैशन वीक फिर से शुरू हो गया है और ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह इस बार भी वहां लॉरियल पेरिस की एंबेसडर के रूप में शामिल होने पहुंची हैं.

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

पेरिस फैशन वीक के रैंप पर बच्चन परिवार की बहू ने अपने लुक और स्टाइलिश अंदाज से एक बार फिर साबित किया कि फैशन के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं. 

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

ऐश्वर्या ने रैंप पर जलवा बिखरने के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई खास नीली शेरवानी पहनी, जो उनके पिछले लुक्स से बिल्कुल अलग और खास था.

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

एक्ट्रेस का आउटफिट ट्रेडिशनल शेरवानी को नया और स्टाइलिश रूप दे रहा था. मनीष मल्होत्रा के अनुसार, ये आउटफिट पुराने समय की परंपरा और आज के फैशन को जोड़ता है.

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

मनीष मल्होत्रा ने अपनी पोस्ट में बताया कि ऐश्वर्या के लिए खास डिजाइन की गई इस नीली शेरवानी को 10 इंच लंबे हीरे के कफ से सजाया गया है. 

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

 

इसमें पीछे हीरों से बने डिजाइन थे जो किसी खूबसूरत हार की तरह दिख रहे हैं और हीरे लगे जानवरों के ब्रोच भी हैं. मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह डिजाइन उन्हें 'नौ लाखा हार' की याद दिलाता है.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

बंदगले और फुल स्लीव्स वाली इस शेरवानी जैकेट में सामने की ओर हीरे के बटन लगे थे, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे. इसमें साइड और फ्रंट स्लिट था, जो इसे ऐश्वर्या की बॉडी के अनुसार परफेक्टली फिट कर रहा था.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

ऐश्वर्या ने इसे मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट, हाई हील्स, छोटे-छोटे डायमंड इयररिंग्स और खूबसूरत हीरे की अंगूठियों के साथ पहना. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग के साथ खुला छोड़ा हुआ था. 

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए ऐश्वर्या ने बोल्ड मेकअप कैरी किया. एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए लाल लिपस्टिक लगाई हुई थी. 

Photo: diehardfanofaishwaryarai_arb