आराध्या बच्चन ने मां ऐश्वर्या राय संग की ट्विनिंग, ब्लैक लेदर जैकेट में लगी स्टाइलिश

03 Oct 2025

Photo: Instagram/@aaradhya.bachchan_

ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के प्रशंसक भारत में ही नहीं दुनियाभर में हैं. इसका हालिया उदाहरण हमें पेरिस फैशन वीक में देखने को मिला. 

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

जी हां, पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या ने अपनी शानदार उपस्थिति से सबका दिल जीत लिया. इस बार उनका बदला अंदाज सभी को बहुत पसंद आया. 

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं. जहां एक तरफ ऐश्वर्या ने अपनी ग्लैमरस वॉक से दर्शकों को मोहित किया, वहीं आराध्या की क्यूटनेस भी लोगों का दिल ले गई.

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

इवेंट से वायरल होते फोटोज और वीडियो में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी सबका ध्यान खींच रही हैं. तस्वीरों में वह अपनी मां के साथ बैकस्टेज दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@diehardfanofaishwaryarai_arb

एक प्यारी फोटो में आराध्या को अपनी मां ऐश्वर्या के साथ पोज करते देखा जा सकता है. इस दौरान आराध्या को ऐश्वर्या के साथ ट्विनिंग करते देखा गया. 

Photo: Instagram/@moalturki

आराध्या को ब्लू डेनिम जींस के ऊपर ब्लैक हाई नेक ब्लैक टॉप और ब्लैक लेदर जैकेट पहनी. आराध्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिंपल हेयरबैंड लगाया हुआ है.

Photo: Instagram/@aaradhya.bachchan_

ऐश्वर्या की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक डेनिम के साथ ब्लैक टॉप और ब्लैक वेलवेट कोट पहना हुआ है.

Photo: Instagram/@aaradhya.bachchan_

कोट के कॉलर और स्लीव्स पर सिल्वर डिजाइन है, जो इसे रॉयल टच दे रहा है.

Photo: Instagram/@aaradhya.bachchan_

खुले बालों, डायमंड इयररिंग्स और लाल लिपस्टिक में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं 12 साल की आराध्या भी बहुत स्टाइलिश लग रही हैं. 

Photo: Instagram/@aaradhya.bachchan_