By: Pragya Kashyap
हॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना ने पहना लहंगा, बॉलीवुड हीरोइनों को कर दिया पीछे
हॉलीवुड ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन फैशन डीवा हैं.
PC:Instagram
जेनिफर के फैशन और स्टाइलिंग की दुनिया दीवानी है.
PC:Instagram
एनिस्टन को 90 के दशक के शो 'फ्रेंड्स' में रेचल ग्रीन के कैरेक्टर के लिए आज भी याद किया जाता है.
PC:Instagram
जेनिफर एनिस्टन और एडम सैंडलर स्टारर 'मर्डर मिस्ट्री 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ.
PC:Instagram
इसके बाद से ही यह ट्रेलर भारत में लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है.
PC:Instagram
ट्रेलर के कई सीन्स में जेनिफर चिकनकारी लहंगे में नजर आ रही हैं जो उनके इंडियन फैन्स को काफी भा रहा है.
PC:Instagram
जेनिफर इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उनका पूरा लुक
इंडियन है.
PC:Instagram
इस आइवरी लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है जिसमें हाथ से गोल्डन और सिल्वर कढ़ाई की गई है.
PC:Instagram
जेनिफर के इस लहंगे में सुंदर हैंडवर्क किया गया है जबकि इसके दुपट्टे के बॉर्डर एरिया पर भी हैवी कढ़ाई है.
PC:Instagram
लहंगे के साथ जेनिफर ने चांदबाली ईयरिंग्स और हाथों में सुंदर हाथफूल पहने हैं.
PC:Instagram
जेनिफर इस लुक में खूबसूरत जूड़ा बनाए दिख रही हैं.
PC:Instagram
इस ट्रेलर में कई जगह जेनिफर के साथ ही एडम सैंडलर को भी देसी लुक में दिखाया गया है.
PC:Instagram
एडम ने जेनिफर की ड्रेस से मैच करते हुए शेरवानी पहनी है जिसके गले और हाथों के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है.
PC:Instagram
ये भी देखें
राधिका अंबानी का Winter लुक, चेक प्रिंट ड्रेस और डायमंड ईयररिंग्स में लगीं बेहद खूबसूरत
बहन के संगीत में 'परम सुंदरी' बनीं कृति सेनन, 2 लाख का लहंगा पहन उड़ाया गर्दा..PHOTOS
ग्लैमर छोड़, आम लड़कियों की तरह शॉल ओढ़े दिखीं राधिका अंबानी, नो-मेकअप लुक वायरल
एंटीलिया में नीता अंबानी संग सानिया मिर्जा ने दिए पोज, छाया ऑल ब्लैक लुक, PHOTOS