4 Mar 2025
Credit: Instagram
'आश्रम' वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज हो चुका है. इसमें बॉबी देओल समेत हर किरदार अपने रोल को काफी अच्छे तरीके से निभाता नजर आ रहा है.
Credit: Instagram
इस सीरीज में दो फीमेल कैरेक्टर खासा चर्चा में रहते हैं. पहली पम्मी पहलवान और दूसरी बबीता.
Credit: Instagram
सीरीज में पम्मी पहलवान का रोल अदिति पोहनकर ने निभाया है और बबीता का किरदार त्रिधा चौधरी ने निभाया है.
Credit: Instagram
पम्मी और बबीता दोनों ही असल लाइफ में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. जो आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
Credit: Instagram
त्रिधा ने इस फोटो में फ्रिल ड्रेस पहनी है जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. इस ड्रेस को उन्होंने एक डायमंड नेकलेस और कल्चर हेयर स्टाइलिंग के साथ पेयर किया है.
Credit: Instagram
अदिति ने इस फोटो में नेवी ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट वन शोल्डर स्लीवलेस ड्रेस पहनी है. इसके साथ उन्होंने ओवल शेप ईयररिंग्स कैरी किए हैं और स्मोकी आई के साथ बोल्ड मेकअप किया है.
Credit: Instagram
त्रिधा ने इस फोटो में डीप बैक बाले स्ट्रैपी ब्लू ब्लाउज के साइड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी कैरी की है. न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने विदाउट एसेसरीज वाला लुक कैरी किया है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram
अदिति ने भी इस फोटो में बेज कलर की साड़ी पहनी हुई है. एंब्रॉयड्री प्रिंट वाली इस साड़ी को उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है. स्मोकी आई मेकअप के साथ बालों में बन बनाया है और एसेसरीज में हाथ की रिंग और ईयररिंग्स पहने हैं.
Credit: Instagram
कैजुअल लुक के लिए त्रिधा ने ब्लैक आउटफिट को चुना है. इसमें उन्होंने अपना नो-मेकअप लुक दिखाया है.
Credit: Instagram
अदिति ने इस लुक के लिए रेड टॉप के साथ मैचिंग का स्कर्ट कैरी किया है. ग्लैमरस लुक के लिए व्हाइट फ्रेम वाला ब्लैक गॉगल्स कैरी किया है.
Credit: Instagram
त्रिधा और अदिति दोनों हर तरह के लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं. अब आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आपको किसका लुक अधिक अच्छा लगा?
Credit: Instagram