काला मुंह..लाल बिंदी और लाल साड़ी पहन जब BIG B के घर पहुंची फैन, लुक देख सब हुए SHOCK

09 Dec 2025

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन सालों से संडे में अपने फैंस से मिलते आ रहे हैं. सुपरस्टार अपने घर जलसा के गेट पर आकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं.

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

ऐसे में हर संडे अमिताभ के हजारों फैंस उनसे मिलने जलसा पहुंचते हैं. कुछ समय पहले भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन जलसा के बाहर खड़ी एक लेडी फैन का लुक देख सब हैरान रह गए थे.

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

एक लेडी फैन मुंह पर काला रंग लगाकर..लाल साड़ी पहनकर बिग बी से मिलने पहुंची थी.

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)

बिग बी की फैन ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर ग्रीन और गोल्डन फूलों का काम था. 

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)

उसकी साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर भी था, जिसमें गोल्डन, ग्रीन ओर गोल्डन कलर के ब्लॉक्स बने थे. उसने इसे लाल शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)

बिग बी की इस लेडी फैन के लुक की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात उसके चेहरे का मेकअप था.

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)

उसने मुंह पर काला रंग लगाया हुआ था. इसके साथ ही बड़ी लाल बिंदी, सिंदूर, लाल आईशैडो भी लगाया हुआ था. 

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)

लेडी फैन ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में चेन और नेकलेस पहना हुआ था और इसके साथ ही हाथ में कटार भी ली हुई थी. 

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)

इंटरनेट पर बिग बी की फैन की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. सभी इस फैन का रूप देखकर हैरान हैं.

Photo: Instagram/@varindertchawla(Screengrab)