रोते-रोते जमीन पर बैठ गईं जुबिन की पत्नी, उजड़ गई दुनिया, रुला देगीं ये तस्वीरें

23 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे और इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है.

 इमोशनल हुईं गरिमा गर्ग 

PHOTO: Screengrab 

मंगलवार को गुवाहाटी में राजकीय सम्मान के साथ सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया. हजारों की तादाद में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.

PHOTO: Screengrab 

जुबिन के अंतिम संस्कार पर उनकी पत्नी गरिमा गर्ग फूट-फूटकर रोती दिखीं. वो पति के पार्थिव शरीर के सामने हाथ जोड़कर बैठी नजर आईं.

PHOTO: Screengrab 

गरिमा की आंखों से बहने वाला हर एक आंसू उनके दिल की पीड़ा बयां कर रहा था. 

PHOTO: Screengrab 

गरिमा के आंसू चीख-चीखकर कह रहे हैं कि जुबिन के जाने से उनकी दुनिया उजड़ गई है.

PHOTO: Screengrab 

जुबिन की अंतिम विदाई और उनकी पत्नी की हालत उनके चाहने वालों को इमोशनल कर रही है.

PHOTO: Screengrab 

सिंगर की पत्नी पेशे डिजाइनर हैं. 2002 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. जुबिन और गरिमा एक-दूसरे की दुनिया थे. 

PHOTO: Screengrab 

सिंगर के जाने के बाद लोग बस यही दुआ कर रहे हैं कि ऊपरवाला उनके परिवार को इस दर्द से बाहर निकलने की हिम्मत दे.

PHOTO: Screengrab