नेशनल TV पर रोए जीशान कादरी, पिता की सताई याद, बोले- चाहे जो हो जाए...

20 Sep 2025

Photo: Instagram @zeishanquadri83

सलमान खान का रियलिटी शो धीरे-धीरे ही सही लेकिन टीआरपी की टॉप 10 की लिस्ट में आ चुका है. फैन्स इस शो से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं.

जीशान का छलका दर्द

Photo: Instagram @zeishanquadri83

एक एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या मित्तल, जीशान कादरी से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल करती हैं. जीशान ने बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि बेटे की सरकारी नौकरी हो.

Photo: Instagram @zeishanquadri83

पर मेरा इंट्रस्ट मारा-पीटी, एक्शन और फीजिकल एक्टिविटी में ज्यादा होता था. इसी के साथ जीशान ने अपने पिता के निधन की बात बताई. 

Photo: Instagram @zeishanquadri83

बीते साल जीशान के पिता का निधन हो गया था. कुछ समय पहले ही जीशान ने अपनी लाइफ और काम दोनों को सीरियसली लेना शुरू किया. 

Photo: Instagram @zeishanquadri83

तान्या अपने स्ट्रगल की कहानी बताते हुए कहती हैं कि आज वो जहां हैं, उनके लिए बिल्कुल भी ये जर्नी आसान नहीं रही. मुश्किल से यहां तक पहुंच पाई हैं. 

Photo: Instagram @zeishanquadri83

जीशान ने कहा- मुझे नहीं पता कि आपने क्या स्ट्रगल किया, लेकिन मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया लाइफ में. मेरा सबकुछ हंसी-खुशी हो गया.

Photo: Instagram @zeishanquadri83

जीशान अपने पिता को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. वो रोने लगते हैं. कहते हैं कि पिता ने हमेशा यही सिखाया कि जिंदगी में कुछ भी हो जाए, कभी हार नहीं मानना.

Photo: Instagram @zeishanquadri83