ब‍िग बॉस 19: तान्या के रोने धोने से परेशान फैन्स, बोले- बाहर करो इसको 

12 Sep 2025

Photo: Screengrab

सलमान खान का रियलिटी शो धीरे-धीरे ही सही, लेकिन टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में आना शुरू हुआ है. लगातार सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. 

जीशान-तान्या के बीच हुई झड़प

Photo: Screengrab

कलर्स चैनल ने लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें जीशान कादरी और तान्या मित्तल के बीच झड़प होती दिख रही है. वो भी कुनिका सदानंद को लेकर.

Photo: Screengrab

जीशान, तान्या से कहते नजर आ रहे हैं कि कुनिका को तुम बोलती क्यों नहीं हो. तान्या ने इसपर जीशान से कहा कि अब आप फ्लिपर हो.

Video: Instagram @colorstv

जीशान को इस बात पर गुस्सा आता है और वो पूछते हैं कि मैं क्यों फ्लिपर हूं. मैं सच बोल दूंगा तो मैं फ्लिपर हो जाऊंगा. तुमने नहीं बोली मुझे ये बात, बसीर ने बताई तुम्हारी.

Photo: Screengrab

जीशान यहीं नहीं रुकते. नीलम गिरी से बात करते हुए कहते हैं कि दो कौड़ी की सोच है उसकी. दोस्ती-यारी में ये इतनी शिकायत कर रही है तो ये दूसरे को गिराकर आगे बढ़ेगी. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या, जीशान की बातें सुनकर जगह-जगह जाकर रोती हैं. पहले बेडरूम में अकेले में रोती हैं, इसके बाद गार्डन एरिया में नीलम से बात करते हुए रोती हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या कहती हैं कि मेरे से ये नहीं होता है. यहां पर लोग बहुत बुरे हैं. मेरे से नहीं होता है ये सब जो ये लोग करते हैं. जगह-जगह जाकर बात करते हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या को लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसका अब रोने वाला एंगल चल नहीं रहा है. बोर कर रहा है. इस 'चालू औरत' को बाहर का रास्ता दिखाओ. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial