26 AUG 2025
Photo: Instagram @sussannehrithik @itszayedkhan
ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक टाइम पर बॉलीवुड के पावर कपल थे. मगर शादी के 14 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
Photo: Instagram @sussannehrithik
ऋतिक और सुजैन के सेपरेशन से फैंस को तगड़ा झटका लगा था. हालांकि, तलाक के बाद भी सुजैन और ऋतिक एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sussannehrithik
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर जायद खान ने बहन सुजैन और ऋतिक के तलाक पर रिएक्ट किया है. जायद ने कहा कि वो 12 साल की उम्र से ऋतिक को जानते हैं.
Photo: Instagram @itszayedkhan
ऋतिक और सुजैन के रिश्ते पर जायद ने कहा- मेरा परिवार हमेशा प्यार के साथ खड़ा रहा है. परिवार ने हमेशा घर के बच्चों का साथ दिया, क्योंकि उनका मानना है कि बच्चों ने अपने लिए सही फैसला किया होगा.
Photo: Instagram @itszayedkhan
'पूरी दुनिया जानती है कि क्या हुआ था और अब हम कहां हैं? मैं हर किसी से ये उम्मीद नहीं करता कि वो इस चीज को समझें. '
Photo: Instagram @itszayedkhan
'सुजैन अपने फैसलों की मालकिन हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है. हम सभी खुश हैं और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है.'
Photo: Instagram @sussannehrithik
बता दें कि सुजैन और ऋतिक ने साल 2000 में शादी रचाई थी. मगर 14 साल बाद 2014 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @sussannehrithik
तलाक के बाद दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद संग रिश्ते में हैं, जबकि सुजैन, अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @sussannehrithik