2 बेटों का पिता है एक्टर, ईशा देओल संग रहा अफेयर? बोला- मेरी वाइफ और वो...

17 June 2024

Credit: Instagram 

एक वक्त था जब जायद खान की पॉपुलैरिटी लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी. उनके चॉकलेटी लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती थीं.

रिश्ते में थे जायद-ईशा?

इस दौरान उनका नाम ईशा देओल संग भी जोड़ा गया था. वहीं अब एक्टर ने उनके और ईशा के रिश्ते पर बनाई गई कहानियों का सच बताया है.

जायद से पूछा गया कि क्या वो ईशा देओल संग रिलेशनशिप में थे? सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने हंसते हुए कहा कि नहीं.

'मैंने और ईशा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन मैं हमेशा से मलाइका पारेख को प्यार करता था. ईशा और मलाइका दोनों अच्छे दोस्त भी हैं.'

'ईशा मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. वो शादीशुदा है, इसलिए मैं इसके बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता.'

ईशा और जायद ने 'दस', 'चुरा लिया है तुमने', 'कैश' और 'शादी नंबर 1' जैसी मूवीज में साथ काम किया. 

जायद के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई मूवी 'शराफत गई तेल लेने' में नजर आए थे.