38 की उम्र-आलीशान लाइफ जीती है एक्ट्रेस, नहीं करना चाहती थी, बोली- 6 महीने में तलाक...

30 Aug 2025

PHOTO: Instagram @zareenkhan

जरीन खान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिंदी सिनेमा में फ्लॉप करियर के बाद वो भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख कर चुकी हैं.

शादी पर बोलीं जरीन

PHOTO: Instagram @zareenkhan

हाल ही में वो एक भोजपुरी गाने में पवन सिंह के साथ रोमांटिक होती दिखीं. इन दिनों वो अपने नए गाने को प्रमोट करती दिख रही हैं.

PHOTO: Instagram @zareenkhan

Faridoon Shahryar को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि 38 की उम्र में वो सिंगल क्यों हैं. 

PHOTO: Screengrab

जरीन कहती हैं कि सोसायटी हमेशा से शादी करने के लिए प्रेशर बनाती है. उन्होंने ये कंडीशन क्रिएट कर दी है कि पहले डिग्री लो, जॉब करो, फिर शादी करो और बच्चा कर लो.

PHOTO: Screengrab

'शायद यही जिंदगी है, लेकिन ऐसा नहीं है. ये पहले के जमाने में होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले महिलाएं, पुरुषों पर निर्भर होती थीं. ये गलत नहीं है.'

PHOTO: Screengrab

'संसार का निर्माण उसी तरह से हुआ है. क्योंकि पहले आदमी बाहर जाकर कमाते थे और औरतें घर संभालती थीं.  लेकिन अब समय बदल गया है. महिलाएं अब खुद में काफी हैं.'

PHOTO: Instagram @zareenkhan

'अब महिलाएं खुद कमाती हैं, उन्हें पुरुषों की जरूरत नहीं है. वो कहते हैं कि पहले शादियां टिक जाती थीं. वो इसलिए टिक जाती थीं क्योंकि महिलाओं के लिए दूसरा ऑप्शन नहीं था.'

PHOTO: Instagram @zareenkhan

'मेरी मां ने बहुत टॉर्चर सहा मेरे पापा का. मेरे पापा ने उनको फिजिकली और मेंटली बहुत परेशान किया है. वो इसलिए इससे बाहर नहीं निकल पाईं, क्योंकि उनके पास दूसरा ऑप्शन नहीं था.'

PHOTO: Instagram @zareenkhan

'इसलिए मैं शादी नहीं करना चाहती हूं. क्योंकि अभी का जो जमाना है, उसमें नहीं करनी चाहिए शादी. अभी के कपल में अगर कुछ हो जाता है, तो लोग बस यही सोचते हैं कि अगल क्या.'

PHOTO: Instagram @zareenkhan

'मुझे ट्रस्ट इशू भी है. पहले जब मैं रिलेशनशिप में थी, तो धोखा मिला. जिसने मुझे बहुत बड़ा झटका दिया.'

PHOTO: Screengrab