धनश्री की एलिमनी पर फिर चहल ने कसा तंज? इस क्रिकेटर से बोले- सिर्फ 4 करोड़...

25 Oct 2025

Photo: Instagram @dhanashree09

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा की राहें भले ही अलग हो गई हैं. लेकिन दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कमेंट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

चहल ने फिर किया वार?

Photo: Instagram @dhanashree09

पहले धनश्री ने 'राइज एंड फॉल' शो में चहल पर कई आरोप लगाए. उन्होंने क्रिकेटर पर धोखा देने का आरोप लगाया. इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने कई सारी बातें शो के दौरान कही थीं.

Photo: Screengrab

अब धनश्री के बाद, चहल एक के बाद एक एक्ट्रेस को लेकर बातें कह रहे हैं. हालांकि वो सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन इशारों- इशारों में धनश्री पर निशाना साध रहे हैं.

Photo: Screengrab

चहल ने क्रिकेटर शिखर धवन की पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें शिखर चहल का फेमस पोज कॉपी कर रहे थे. ये देख, चहल से रहा नहीं गया और उन्होंने क्रिकेटर पर मस्तीभरे अंदाज में कॉपीराइट मारने की बात कही.

Photo: Instagram @shikhardhawanofficial

चहल ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, 'आपके पोज पर कॉपीराइट मार रहा हूं भैया, सिर्फ 4 करोड़.' शिखर ने भी चहल की डील को स्वीकार किया. माना जाता है कि धनश्री ने तलाक के बाद, चहल से 4 करोड़ रुपये की एलिमनी ली थी.

Photo: Screengrab

इससे पहले भी चहल, धनश्री की एलिमनी वाली बात पर तंज कस चुके हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि इंडिया में एलिमनी लेने पर कोर्ट ने अहम फैसला लिया है.

Photo: Screengrab

क्रिकेटर ने तुरंत इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा था, 'मां कसम खाओ, इस फैसले से नहीं पलटोगे.' बता दें कि धनश्री-चहल की लव मैरिज हुई थी. दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे, लेकिन 2025 में अलग हो गए.

Photo: Instagram @dhanashree09