'मैं दुखी...', धनश्री वर्मा पर युजवेंद्र चहल की बहन ने कसा तंज? लिखा- जो लोग...

25 OCT 2025

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच के रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं. तलाक के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं. 

चर्चा में चहल की बहन की पोस्ट

Photo: Instagram @dhanashree9

मगर अब युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी ने धनश्री पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में तंज कसा है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

दरअसल, भाई दूज के मौके पर केना द्विवेदी ने भाई युजवेंद्र चहल संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही भाई के लिए एक प्यार भरा इमोशनल नोट भी लिखा.

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

केना द्विवेदी ने अपने नोट में धनश्री पर तंज कसते हुए ये भी बताया कि जब दुनिया उनके लिए बुरा-भला बोलती है, तो युजवेंद्र चुप रहना ही पसंद करते हैं, क्योंकि वो महिलाओं की काफी इज्जत करते हैं. 

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

केना द्विवेदी ने पोस्ट में लिखा- आप वो इंसान हैं, जो महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं. हर महिला को मैम कहकर बुलाते हैं. अपने आस-पास मौजूद हर इंसान की डिग्निटी को प्रोटेक्ट करते हैं.

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

'जब दुनिया बुरा करती है, उस वक्त भी चुप रहते हैं. कई दफा तो मैं उदास हो जाती हूं और पूछती हूं कि आप कुछ कहते क्यों नहीं हो?'

Photo: Instagram @dhanashree9

'तब आप हमेशा मुझे समझाते हो कि कई बार टाइम सबकुछ ठीक कर देता है और साइलेंस सबसे तेज बोलता है.'

Photo:Screengrab

युजवेंद्र चहल की बहन केना की ये पोस्ट देख फैंस का मानना है कि उन्होंने धनश्री पर इंडायरेक्टली वार किया है. वैसे आपको क्या लगता है?

Photo: Instagram @yuzi_chahal23