8 OCT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
एक्ट्रेस धनश्री जबसे शो राइज एंड फॉल में आई हैं वो एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के खिलाफ बड़े खुलासे कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
एक एपिसोड में धनश्री ने चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया था. कहा कि क्रिकेटर को उन्होंने शादी के 2 महीने बाद ही रंगे हाथों पकड़ा था.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री के इन आरोपों पर चहल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में चहल ने कहा- मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं. मैं चीट नहीं करता हूं.
Photo: Instagram @dhanashree9
अगर कोई 2 महीने में ही चीट करता तो इतना लंबा रिलेशनशिप चलता क्या? मेरे लिए ये चैप्टर खत्म हो चुका है. मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं अतीत से बाहर निकल चुका हूं.
Photo: Instagram @dhanashree9
लेकिन कुछ लोग अभी भी वहीं रुके हुए हैं. अभी भी कई लोग उस चीज को पकड़े हुए हैं. अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है.
Photo: Instagram @dhanashree9
तो वो मेरी बातें करना जारी रख सकते हैं. मुझे इसे लेकर कोई चिंता नहीं है. ना ही मुझे किसी की बातों से कुछ फर्क पड़ता है.
Photo: Instagram @dhanashree9
चहल ने बताया कि वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. दूसरे लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए. क्रिकेटर ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का भी खुलासा किया.
Photo: Instagram @dhanashree9
चहल के मुताबिक, वो सिंगल हैं. मिंगल होने के लिए तैयार नहीं हैं. मालूम हो, चहल का नाम तलाक के बाद से आरजे महवश संग जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
दोनों अक्सर साथ दिखते हैं. लेकिन अफेयर की खबरों को चहल और महवश ने गलत बताया है. उनका कहना है वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
Photo: Instagram @/rj.mahvash