RJ महवश-समय रैना ने उड़ाई धनश्री की खिल्ली, युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट, बोले- एक और...

4 OCT 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री वर्मा इन दिनों हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल संग उनके तलाक और रिश्ते पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. 

युजवेंद्र का धनश्री पर तंज

Photo: Screengrab

दरअसल, धनश्री इन दिनों अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रही हैं. शो में वो कई दफा युजवेंद्र संग अपने तलाक पर बात करती दिखाई देती हैं. 

Photo: Screengrab

धनश्री के दावों के बाद आरजे महवश और कॉमेडियन समय रैना ने साथ में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

आरजे महवश और समय रैना ने बिना नाम लिए धनश्री का मजाक उड़ाया. समय और आरजे महवश ने 4 करोड़ रुपये की एलिमनी और युजवेंद्र की 'बी योर ओन शुगर डैडी टी-शर्ट' पर भी कमेंट किया.

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश ने जब समय से पूछा कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है तो समय ने धनश्री पर तंज कसते हुए कहा- बीच में राइज एंड फॉल हो गया था, अभी ठीक है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

धनश्री ने शो में ये भी दावा किया कि युजवेंद्र ने उन्हें शादी के 2 महीने बाद ही चीट किया था और उन्होंने एक्स हसबैंड को रंगे हाथों पकड़ा था. 

Photo: Instagram @dhanashree9Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री की इस बात पर तंज कसते हुए समय ने कहा- पहले 2 महीने में मेरा इश्यू था. महवश इसपर बोलीं- टॉपिक चेंज करो. मगर समय धनश्री पर तंज कसते हुए बोले रहे- पहले 2 महीने...पहले 2 महीने...

Photo: Yogen Shah

समय रैना और आरजे महवश के इस फनी वीडियो पर युजवेंद्र चहल ने भी रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @dhanashree9

युजवेंद्र ने समय की एक पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर करके लिखा- एक और केस के लिए तैयार रहो. इसके साथ युजवेंद्र ने लाफिंग इमोजी भी बनाई.

Photo: Instagram @yuzi_chahal23