Ex हसबैंड युजवेंद्र चहल की टीम हारी, धनश्री ने विराट की जीत का मनाया जश्न, बोलीं- आखिर 18...

4 June 2025

Credit: Instagram

IPL 2025 विराट कोहली के नाम रहा. सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिर विराट की टीम RCB ने जीत का परचम लहराया. 

विराट के लिए धनश्री की पोस्ट

फाइनल में आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ, जिसमें विराट की टीम ने जीत हासिल की. 

RCB की जीत के बाद फैंस और सेलेब्स खुशी से झूम रहे हैं. सोनू सूद से लेकर अल्लू अर्जुन तक कई बड़े स्टार्स ने विराट को शानदार जीत पर बधाई दी. 

अब इस लिस्ट में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की Ex पत्नी और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का नाम भी जुड़ गया है. धनश्री ने आरसीबी की जीत पर खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विराट को बधाई दी है.

धनश्री ने IPL की ट्रॉफी संग विराट कोहली की फोटो शेयर शेयर की है, जिसमें किंग कोहली जीत के बाद खुशी से चहकते नजर आ रहे हैं. 

फोटो के साथ धनश्री ने कैप्शन में लिखा- फाइनली नंबर 18...18 के लिए. बधाई हो विराट कोहली और उनकी पूरी टीम को. 

बता दें कि 18 विराट का जर्सी नंबर है और 18 साल में पहली बार विराट ने आईपीएल की जीत अपने नाम की है. 

एक और खास बात ये है कि धनश्री ने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स की हार पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इससे इतना तो साफ है कि धनश्री तलाक के बाद मूव ऑन कर चुकी हैं.