'इंडिया जान चुका', युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता? सिद्धू बोले- ये GF...

6 July 2025

Credit: yuzvendra chahal, RJ Mahvash, Netflix

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते इंडियन क्रिकेटर्स ने अपने खास अंदाज से समा बांधा. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा गेस्ट बनकर शो में पहुंचे. 

क्या बोले युजवेंद्र चहल?

कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने अपनी डेटिंग लाइफ पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से आरजे महवश संग उनके रिलेशनशिप को कंफर्म माना जा रहा है.

दरअसल, शो में नवजोत सिंह सिद्धू मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र को टीज करते दिखाई दिए. सिद्धू ने युजवेंद्र की तारीफ में कहा- छोटा तीर, घाव करे गंभीर. बहुत जबरदस्त चीज है ये.

'धोनी को गेंद कर देगा, 4 विकेट निकाल देगा. जहां सब भाग खड़े होते हैं, वहां चहल खड़े रहते हैं.'

सिद्धू ने आगे चहल को उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर टीज करते हुए कहा- सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दे. चलो गर्लफ्रेंड एक बदल देता है. 

ऐसे में फिर युजवेंद्र की डेटिंग लाइफ पर ऋषभ पंत बोले- वो अब फ्री है ना...वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपनी लव लाइफ और गर्लफ्रेंड पर हिंट देते हुए कहा- अब तो पूरा इंडिया जान चुका है. चहल इस दौरान ब्लश करते हुए भी दिखाई दिए. 

अपनी ही डेटिंग लाइफ पर युजवेंद्र चहल का ये कमेंट सुनकर फैंस का मानना है कि क्रिकेटर ने इशारों-इशारों में आरजे महवश संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. हालांकि, अब सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

बता दें कि धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश संग जुड़ रहा है. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी ओपनली सपोर्ट करते हैं.