7 DEC 2025
Photo: Screengrab
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है.
Photo: Instagram @yuvisofficial
युवराज और हेजल हाल ही में 'स्वदेश' इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान पैप्स को पोज देते हुए दोनों का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला.
Photo: Instagram @yuvisofficial
वीडियो में देख सकते हैं कि हेजल पैप्स को पोज देती हैं. तब युवराज दूर खड़े होकर उन्हें टीज करते दिखे. वो पत्नी को निहारते रहे.
Photo: Screengrab
युवराज फिर फ्रेम में पत्नी संग पोज देने आए. जब वो फ्रेम में आए तो हेजल नीचे झुककर युवराज का पायजामा ठीक करने लगीं.
Video: Instagram @ViralBhayani
देखने में लगा कि जैसे हेजल पति के पैर छू रही हैं. युवराज ने भी इस सिचुएशन में पत्नी को टीज करने का मौका नहीं छोड़ा.
Photo: Screengrab
हेजल जैसे ही पति का पायजामा ठीक करने के लिए नीचे झुकीं तो युवराज पैप्स के सामने ही मस्ती में पत्नी को आशीर्वाद देने लगे.
Photo: Screengrab
युवराज और हेजल के बीच का क्यूट बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @yuvisofficial
बता दें कि एक्ट्रेस हेजल कीच और युवराज ने साल 2016 में शादी रचाई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. कपल की शादी को 9 साल हो गए हैं.
Photo: Instagram @yuvisofficial